trendingNow12831913
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'149 दिनों का एक्शन, डांस, खून, पसीना, चोटें...', मोस्ट अवेटेड फिल्म की शूटिंग पूरी, पोस्ट शेयर कर भावुक हुए ऋतिक

War 2: मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वॉर 2' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन ने शूटिंग पूरी कर ली है. वॉर 2 फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद ऋतिक रोशन ने कास्ट के साथ केक भी काटा.  

वॉर 2
वॉर 2
Kajol Gupta |Updated: Jul 08, 2025, 11:43 PM IST
Share

War 2: ऋतिक रोशन ने 'वॉर-2' की शूटिंग पूरी कर ली. फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद अभिनेता ने इसकी कास्ट के साथ केक काटते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ केक काटते हुए एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने 'वॉर 2' यात्रा को याद करते हुए एक नोट भी लिखा कि 'कैमरा बंद होने पर वॉर 2 के लिए मिली-जुली भावनाएं, 149 दिनों की अथक दौड़भाग, एक्शन, डांस, खून-पसीना, चोटें और यह सब इसके लायक था!'

जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए, उन्होंने आगे लिखा कि 'एनटीआर सर आपके साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है. कियारा आडवाणी मैं दुनिया को आपका विलेन रोल दिखाने के लिए बहुत उत्साहित हूं, आपके साथ स्क्रीन साझा करना शानदार रहा है.'

अगस्त में दस्तक देगी फिल्म 
'कृष' अभिनेता ने आगे कहा कि उन्हें सामान्य महसूस करने में कुछ दिन लगेंगे. ऋतिक ने बताया कि 'मैं अयान की सिनेमैटिक फिल्म को देखने का इंतजार नहीं कर सकता!! वॉर 2 की पूरी कास्ट और क्रू को, अपनी प्रतिभा साझा करने और हर एक दिन अपना सब कुछ देने के लिए धन्यवाद.' ऋतिक ने आगे लिखा कि आखिर में, कबीर को रैप-अप कहना हमेशा थोड़ा दुखद होता है, सामान्य महसूस करने में कुछ दिन लगेंगे. अब 14 अगस्त, 2025 को आप सभी के सामने अपनी फिल्म पेश करने की यात्रा पर.'

जूनियर एनटीआर ने ऋतिक को बताया एक पावर हाउस 
इसके अलावा, जूनियर एनटीआर ने भी सह-कलाकार ऋतिक को एक पावर हाउस बताया. एक बड़े सरप्राइज का जिक्र करते हुए 'आरआरआर' अभिनेता ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर लिखा कि 'और वॉर 2 की शूटिंग पूरी हुई! इससे बहुत कुछ सीखने को मिला. ऋतिक सर के साथ सेट पर रहना हमेशा शानदार होता है. उनकी ऊर्जा की मैं हमेशा से प्रशंसा करता रहा हूं.वॉर 2 की इस यात्रा में मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है, अयान अद्भुत रहे हैं, उन्होंने दर्शकों के लिए एक बड़े सरप्राइज पैकेज के लिए मंच तैयार किया है. पूरी यशराज फिल्म्स टीम और हमारे सभी क्रू को प्यार और प्रयास के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.' (एजेंसी)

Read More
{}{}