trendingNow12868870
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'बुरी नजर लगती है...' धनुष से लिंकअप की अफवाह के बीच मृणाल ठाकुर का बयान, मिनटों में हुआ वायरल

Mrunal Thakur ने हाल ही में ऐसा बयान दिया जिसे लेकर उनके रिएक्शन को धनुष से अफेयर को लेकर बात की जा रही है. एक्ट्रेस ने तो ये तक कह दिया कि बुरी नजर लगती है.

मृणाल ठाकुर और धनुष
मृणाल ठाकुर और धनुष
Shipra Saxena|Updated: Aug 05, 2025, 11:55 PM IST
Share

Dhanush Mrunal Thakur Dating Rumors: मृणाल ठाकुर 'सन ऑफ सरदार 2' के अलावा एक और चीज को लेकर लगातार सुर्खियों में है. वो है धनुष और उनकी लिंकअप की खबरें. दोनों को लगातार एक साथ देखा जा रहा है. यहां तक कि मृणाल के बर्थडे पर धनुष संग जो उनका वीडियो आया था उसने इन खबरों को और भी ज्यादा जोर दिया. इस बीच मृणाल ने हाल ही में ऐसा बयान दिया है जिसे धनुष से कनेक्ट करके देखा जा रहा है.

बुरी नजर लगती है
इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए हाल ही में मृणाल ने अपने करियर को लेकर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा- 'बहुत सारी चीजें ऐसी है जो मुझे अपने करियर में करनी है. कई सारे बॉक्स तो मैंने देखे ही नहीं है अभी तक. लेकिन, मैं उन चीजों के बारे में तब बात करूंगी जब मैं वो कर लूंगी. क्योंकि मैं उनके बारे में बात अभी नहीं करना चाहती. मैं नजर पर यकीन करती हूं. बुरी नजर लगती है.'

बात करने से बचती हूं

एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे लोगों की नजरों में आने से निपटना चाहिए. मृणाल ने कहा- 'अपने बारे में बोलने से पहले हमेशा सोचना चाहिए. कभी-कभी वो बातें कह देते हैं या अभी कर रहे हैं जो हम करना चाहते हैं. हम लोग खुद ही उसे बदकिस्मत बना लेते हैं. इस लिहाज से मेरा व्यक्तित्व काफी ज्यादा अलग है. कई लोग अपनी आने वाली फिल्मों के रिलीज को लेकर बात करते हैं. लेकिन, मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहती.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dhanush (@dhanushkraja)

मुश्किल में फंसी विजय देवरकोंडा की 'किंगडम', सड़कों पर उतरे लोग, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

मैं पॉजिटिव हूं

मृणाल ने कहा कि 'लोग मुझसे कई बार पूछते हैं कि तुम प्रेशर से कैसे डील करती हो. लेकिन, मैं उसे फील नहीं करती. मैं बहुत पॉजिटिव इंसान हूं. तो मैं रिलीज होने के पहले या फिर बाद में किसी भी तरह का प्रेशर फील नहीं करती हूं.' आपको बता दें, मृणाल और धनुष के अफेयर की खबरें लगातार आ रही हैं. हालांकि इन खबरों को लेकर दोनों ने कुछ भी आधिकारिक तौर पर रिएक्ट किया है.

 

 

 

 

 

Read More
{}{}