trendingNow12562428
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'डकैत' से कटा श्रुति हासन का पत्ता? अब मृणाल ठाकुर से 'धोखा' का बदला लेंगे अदिवि शेष, कहानी भी पता चल गई

मेजर फेम अदिवि शेष की आने वाली फिल्म में मृणाल ठाकुर की एंट्री हो गई है. इस फिल्म का नाम है 'डकैत' जो कि एक एक्शन फिल्म है. पहले चर्चा थी कि इसमें श्रुति हासन लीड रोल प्ले करेंगी. चलिए बताते हैं डिटेल.  

'डकैत' से कटा श्रुति हासन का पत्ता? अब मृणाल ठाकुर से 'धोखा' का बदला लेंगे अदिवि शेष, कहानी भी पता चल गई
Varsha|Updated: Dec 17, 2024, 03:21 PM IST
Share

एक्टर अदिवि शेष की आने वाली फिल्म का नाम 'डकैत' है. अब इस फिल्म में उनकी हीरोइन का ऐलान हो गया है. इस फिल्म में अब मृणाल ठाकुर को जगह मिली है. जबकि पहले चर्चा थी कि श्रुति हासन इस फिल्म का हिस्सा होंगी. लेकिन अब लगता है कि मृणाल ने उन्हें रिप्लेस कर दिया है. इसका ऐलान अपने जन्मदिन के मौके पर एक्टर ने सोशल मीडिया पर किया.

एक्शन ड्रामा फिल्म के पोस्टर को इंस्टाग्राम पर साझा कर अदिवि ने लिखा, “ हां प्यार किया मगर धोखा भी दिया, बदला तो लेना ही पड़ेगा.“ मृणाल ठाकुर 'सीता रामम', 'द घोस्ट स्टोरीज', 'हाय नन्ना' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

'डकैत' की कहानी
'डकैत' की कहानी पर नजर डालें तो यह एक ऐसे अपराधी की कहानी है जिसे गुस्सा बहुत आता है. पूर्व प्रेमिका से धोखा खाने के बाद वो बदला लेने की योजना भी बनाता अपनी पूर्व प्रेमिका से धोखा खाने के बाद उससे बदला लेने की योजना बनाता है. सुप्रिया यारलागड्डा और सुनील नारंग द्वारा सह-निर्मित एक्शन-रोमांटिक के निर्देशक शेनिल देव हैं.

फिल्म की डिटेल
फिल्म की शूटिंग हिंदी और तेलुगू भाषाओं में एक साथ की जा रही है. निर्देशक ने कहानी और पटकथा पर अदिवि शेष के साथ मिलकर काम किया है. वर्तमान में हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग चल रही है. महाराष्ट्र में शूटिंग की योजना है.

अदिवि शेष क्या बोले
फिल्म के बारे में बात करते हुए अदिवि शेष ने कहा, " 'डकैत' एक बेहतरीन एक्शन फिल्म है, जिसकी कहानी इमोशंस से भरी है. मृणाल ने बड़े पर्दे पर कई बेहतरीन किरदारों को जीवंत किया है और हर भूमिका में एक अलग अंदाज नजर आती हैं." 

ट्रेन पर 'छैया छैया' नहीं, DDLJ की 'राज' बन गईं मलाइका अरोड़ा, वीडियो हुआ वायरल

क्या बोले मृणाल ठाकुर
मृणाल ठाकुर ने कहा, " 'डकैत' की कहानी को अदिवि शेष और शेनिल देव ने खास शैली में गढ़ा है. मैं जिस किरदार को निभाने जा रही हूं, यह एकदम अलग है और मैंने ऐसा रोल पहले कभी नहीं निभाया. 'डकैत' की शैली और स्क्रिप्ट दर्शकों के लिए वाकई एक बेहतरीन अनुभव होगा। मैं शेनिल द्वारा बनाई गई 'डकैत' की दुनिया में उतरने के लिए उत्साहित हूं.“

इनपुट: एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}