trendingNow12772156
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

अकेलेपन से जूझ रहे थे मुकुल देव, विंदू दारा सिंह ने किया शॉकिंग खुलासा, बोले- ‘खूब पीते थे शराब...’

Mukul Dev Death: 24 मई को एक्टर मुकुल देव का दिल्ली में निधन हो गया. उन्होंने 54 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वे कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. अभिनेता विंदू दारा सिंह ने बताया कि मुकुल अकेलेपन और शराब की लत से जूझ रहे थे. साथ ही वे बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले थे, लेकिन...

अकेलेपन से जूझ रहे थे मुकुल देव
अकेलेपन से जूझ रहे थे मुकुल देव
Vandana Saini|Updated: May 25, 2025, 07:03 AM IST
Share

Mukul Dev Passed Away: फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता मुकुल देव का 24 मई को दिल्ली में 54 साल की उम्र में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और लगभग 8-10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. शुक्रवार रात उनकी हालत अचानक बिगड़ गई और उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ है. कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर शोक जताया है और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. 

इसी बीच उनके साथ कई फिल्मों में नजर आने वाले और उनके दोस्त अभिनेता विंदू दारा सिंह, जो ‘सन ऑफ सरदार’ में उनके साथ काम कर चुके हैं, ने उनकी मौत पर गहरा दुख जाहिर किया. विंदू ने बताया कि मुकुल किसी बीमारी से नहीं जूझ रहे थे, लेकिन वो शराब और गुटखे की लत से जूझ रहे थे. साथ ही वे काफी अकेलापन महसूस करते थे. उन्होंने कहा कि मुकुल की एक बेटी है, लेकिन वो उनके साथ नहीं रहती थी, जिससे उन्हें और भी अकेलापन महसूस होता था.

अकेलेपन से जूझ रहे थे मुकुल

विंदू दारा सिंह ने बताया कि मुकुल दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था. उन्होंने बताया कि मुकुल अपने परिवार, खासकर अपने माता-पिता के बहुत करीब थे. लेकिन जब उनके माता-पिता का निधन हो गया, तो मुकुल खुद में ही सिमट गए. वे बहुत शांत और अकेले रहने लगे थे. हालांकि, वे फिर से फिल्मों में वापसी करने की कोशिश कर रहे थे और 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग भी पूरी कर चुके थे. विंदू ने आगे बताया कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ में मुकुल का रोल बहुत मजेदार है. 

‘चांद के उस पार मिलूंगा...’, मुकुल देव ने 3 महीने पहले किया था ये आखिरी पोस्ट, आखिर क्या कहना चाहते थे एक्टर?

‘सन ऑफ सरदार 2’ से कर रहे था वापसी

फिल्म में विंदू और मुकुल एक बार फिर से 'टोनी और टीटो' के किरदार में नजर आने वाले हैं. ‘सन ऑफ सरदार’ में भी दोनों ने अपने किरदारों से दर्शकों को खूब हंसाया था. विंदू दारा सिंह ने कहा कि ये बहुत दुखद है कि मुकुल अब हमारे बीच नहीं हैं और वो अपनी मेहनत का फल और दर्शकों का प्यार नहीं देख पाएंगे. फिल्म जुलाई में सिनेमाघरों में दस्तक देगी और ये उनके करियर की एक यादगार फिल्म बन सकती थी. मुकुल देव के भाई और अभिनेता राहुल देव ने इंस्टाग्राम के जरिए उनके निधन की पुष्टि की. 

मुकुल देव के भाई राहुल देव 

उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हमारे भाई मुकुल देव का बीती रात दिल्ली में निधन हो गया. उनके परिवार में बेटी सिया देव, बहन रश्मि कौशल, भाई राहुल देव और भतीजा सिद्धांत देव हैं. कृपया 5 बजे अंतिम संस्कार में शामिल हों'. ये पोस्ट पढ़कर फैंस और दोस्तों ने शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के लिए हिम्मत की दुआ की. बता दें, मुकुल ने अपने करियर की शुरुआत 1996 में टीवी शो 'मुमकिन' से की थी. इसके बाद वे 'घरवाली ऊपरवाली', 'कशिश', 'श्श्श… फिर कोई है' और 'कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन' जैसे टीवी शोज में नजर आए. 

मुकुल देव का फिल्मी करियर 

फिल्मों में भी उन्होंने 'यमला पगला दीवाना', 'सन ऑफ सरदार', 'आर… राजकुमार' और 'जय हो' जैसी हिट फिल्मों में काम किया था. उन्होंने अपने करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्होंने हिंदी भाषा के साथ-साथ पंजाबी, तेलुगु और बंगाली जैसी भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है. वे एक बहुमुखी कलाकार थे और दर्शकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. 

Read More
{}{}