Murder Mubarak Bhola Bhala Baby Song: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है नयी फिल्म 'मर्डर मुबारक' (Murder Mubarak) के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में सारा अली खान से लेकर करिशमा कपूर और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे नजर आने वाले हैं. कुछ देर पहले मूवी का नया गाना 'भोला भाला बेबी' (Bhola Bhala Baby Song) रिलीज हो गया है. कुछ ही मिनटों में गाने को कमाल का रिस्पांस मिल रहा है. साथ ही वीडियो में भी सभी सितारों की केमिस्ट्री बढ़िया दिख रही है.
'भोला भाला बेबी' गाना हुआ आउट (Bhola Bhala Baby Song Video)
'भोला भाला बेबी' गाने को आवाज दी है सचिन-जिगर और शिल्पा राव मे. वहीं, म्यूजिक प्रिया सराइया ने दिया है. गाने में पूरी स्टार कास्ट के बीच जबरदस्त जुगलबंदी दिख रही है. सारा अली खान और करिश्मा के आउटफिट से लेकर वीडियो में नजर आ रही लड़ाई तक, हर एक चीज बढ़िया दिख रही है. रिलीज के बीच ही मिनटों के अंदर गाने को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. देखना होगा फिल्म के फैंस कितना प्यार देते हैं.
'मर्डर मुबारक' की स्टार कास्ट (Murder Mubarak Star Cast)
बता दें कि इससे पहले फिल्म 'मर्डर मुबारक' का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. फिल्म में आपको सारा अली खान, डिंपल कपाड़िया, करिश्मा कपूर, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा, सुहेल नायर और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे काम करते नजर आएंगे.
'मर्डर मुबारक' की रिलीज डेट (Murder Mubarak Release Date)
'मर्डर मुबारक' 15 मार्च 2024 दे दिन रिलीज हो रही है. नेटफ्लिक्स पर आपको फिल्म को देख पाएंगे. मल्टीस्टारर फिल्म की कहानी भी खास है. साथ ही ढेर सारे कलाकार एक साथ धूम मचाते हैं नजर आएंगे. फैंस इस मूवी के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.