trendingNow12682244
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

AR Rahman Health Update: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए एआर रहमान, डिहाइड्रेशन और गले में दर्द की वजह से हुए थे एडमिट

एआर रहमान के हेल्थ को लेकर ऐसी अपडेट सामने आई है कि फैंस राहत की सांस लेंगे. जाने-माने सिंगर और कंपोजर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

अस्पताल से एआर रहमान को मिली छुट्टी
अस्पताल से एआर रहमान को मिली छुट्टी
Garima Singh|Updated: Mar 16, 2025, 12:30 PM IST
Share

AR Rahman Admit in Hospital: जाने माने म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर एआर रहमान को चेन्नई के अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. कुछ देर पहले ही ये खबर सामने आई थी कि अब उनकी हालत में सुधार है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक एआर रहमान को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. सिंगर-कंपोजर से जुड़े सूत्र ने जानकारी दी है कि ट्रैवलिंग के चलते उन्हें डिहाइड्रेशन हो गया था और गर्दन में दर्द की वजह से उन्हें हेल्थ इश्यूज होने लगे थे. एआर रहमान के परिवार की ओर से बताया गया है कि शरीर में पानी की कमी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब उनकी हालत ठीक है। रहमान की बहन ए आर रेहाना ने बताया कि ‘उन्हें पानी की कमी और पाचन संबंधी समस्या थी’ 

क्या होता है एंजियोग्राम?
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों से बात कर रहमान के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. स्टालिन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘उन्होंने मुझे बताया है कि वह ठीक हैं और जल्द ही घर लौटेंगे.' कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया है कि डॉक्टर ने एआर रहमान की ईसीजी और इकोकार्डियोग्राम सहित कई टेस्ट किए हैं. ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर का इलाज स्पेशलिस्ट की एक टीम ने किया है. वहीं ए आर रहमान एंजियोग्राम के प्रोसेस से भी गुजरे हैं. ये एक्स-रे का ही एक रूप है. इस प्रोसेस के दौरान रक्त वाहिकाओं की जांच की जाती है. इस प्रोसेस से किसी भी तरह का ब्लॉकेज और दूसरी दिक्कतों का आसानी से पता चल जाता है.

Krrish 4: तो इस वजह से हो रही ऋतिक रोशन की फिल्म में देरी? भारी भरकम बजट ने बिगाड़ा सारा खेल

फैंस कर रहे हैं एआर रहमान के लिए दुआ
ए आर रहमान की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही फैंस उनकी सलामती की दुआएं करने लगे थे. सोशल मीडिया पर लोग उनकी जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की थी. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा था, 'आपको कुछ नहीं होगा....आप जल्द ही घर वापस आएंगे.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि सर आपके साथ हमारी दुआएं हैं आप जल्दी ठीक होंगे. उनकी तबीतय में आई सुधार की खबर सुनकर ये फैंस यकीनन राहत की सांस लेंगे. बता दें कि बीते साल ही एआर रहमान अपनी पर्सनल वजहों से सुर्खियों में थे. उन्होंने और उनकी पत्नी सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद तलाक लेने का फैसला लिया था. बीते साल नवंबर के महीने में ही दोनों की ओर से वकील ने इस बात की घोषणा की थी। इस दौरान एआर रहमान की पत्नी ने ये बात सामने रखी थी कि उनकी (सायरा) हेल्थ इश्यू के चलते ये निर्णय लिया गया है और आगे वह ए आर रहमान को हमेशा सपोर्ट करती रहेंगी.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ARR (@arrahman)

करियर में ए आर रहमान ने हासिल किया हर मुकाम
बता दें कि ए आर रहमान ने साल 1992 में आई फिल्म रोजा से डेब्यू किया था. संगीत की दुनिया में एआर रहमान ने जो योगदान दिया है, उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. साल 2008 में आई फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के गाने जय हो को उन्होंने वर्ल्ड लेवल पर पॉपुलर किया. उन्होंने छोटी सी आशा, एक हो गए हम और तुम, जिया जले, इश्क बिना, छैय्या छैय्या और कुन फाया कुन जैसे कई ऐसे बेहतरीन गाने बनाए हैं, जिसकी कोई तुलना नहीं है.

इनपुट: भाषा

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

Read More
{}{}