Dipika Shoaib Troll Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले ने सभी दिल टूट गया है. ऐसे में फैंस को उनके फेवरेट स्टार्स दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) चिंता हो रही थी. लेकिन इन्होंने जैसै ही सलामती का पोस्ट किया तो दोनों ट्रोल हो गए. उन्होंने अपने इस पोस्ट में कहा कि वो बिल्कुल ठीक हैं और कश्मीर से दिल्ली आ गए हैं. इसके बाद एक्टर ने कुछ ऐसा लिख दिया कि लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. एक ओर ये दोनों सितारे ट्रोल हो रहे. तो वहीं,शोएब ने आतंकी हमले पर ऐसा पोस्ट किया जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. लोगों इन दोनों के इस पोस्ट को पढ़ते ही आग बबूला हो गए. साथ ही दोनों को इनह्यूमन तक कह दिया.
शोएब का पोस्ट
अपनी सलामती की खबर देते हुए शोएब ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- 'हाय गाइज, आप लोग हमारे लिए काफी चिंता कर रहे थे. हम सब सेफ हैं और ठीक हैं. आज ही सुबह हम लोगों ने कश्मीर छोड़ा और दिल्ली पहुंच गए हैं. आप सभी के कंसर्न के लिए शुक्रिया. नया व्लॉग जल्द ही आएगा.'
ये लाइन लोगों को नहीं आई पसंद
इस पोस्ट के बाद लोग इन दोनों सितारों को पोस्ट करने लगे. इसके पीछे की वजह पोस्ट की आखिरी नया व्लॉग जल्द आएगा वाली लाइन है. एक यूजर ने लिखा- 'ये लोग अभी भी नए व्लॉग के आने की बात कह रहे हैं. पागल हैं क्या?' दूसरे ने लिखा- 'मैं तो ये जानना चाहती हूं कि ये जॉबलेस लोग हैं कौन. कौन इनके व्लॉग देखने का इंतजार कर रहा है.'
पहलगाम में छुट्टियां मना रहे थे दीपिका-शोएब, लेकिन आतंकी हमले से कुछ घंटे पहले...
शोएब का आतंकी हमले पर रिएक्शन
इसके बाद शोएब (Shoaib Ibrahim) ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर चुप्पी तोड़ी. एक्टर ने इंस्टा स्टोरी आतंकियों के स्केच वाली फोटो शेयर की. इसके साथ ही पोस्ट में लिखा- 'जिसने भी इन मासूम लोगों को मारा है उसने इंसानियत को खत्म कर दिया है. ढूंढों और मार डालो.'
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.