Naagzilla Teaser Out: नाग-नागिन की फिल्में तो 80-90s में तो आपने खूब देगी होगीं. इन फिल्मों ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे.लेकिन अब इस दौर को फिर से वापस लेकर कार्तिक आर्यन लौट रहे हैं. एक्टर ने 'नागजिला' फिल्म का ऐलान किया है. साथ ही इसका टीजर भी शेयर किया है. जिसमें एक्टर नागलोक के पहले कांड के बारे में बताते नजर आ रहे हैं.
इच्छाधारी नाग बनें कार्तिक
इस टीजर में कार्तिक आर्यन कह रहे हैं- 'इच्छाधारी नाग...रूप बदलने की शक्ति रखने वाले सांप. जैसे कि मैं...प्रयमदेश्वर प्यारे चंद..उम्र 631 साल. इंसानों वाली पिक्चर तो बहुत देख ली अब देखो नागों वाली पिक्चर.' इस टीजर में कार्तिक आर्यन का इंसानी रूप नाग के बदलते नजर आ रहा है. इसके साथ ही आसपास उनके खूब सारे नाग हैं.
फन फैलाने आ रहा हूं
इस टीजर को कार्तिक आर्यन के अलावा करण जौहर ने भी शेयर किया जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस टीजर के साथ ही कार्तिक ने ऐलान किया कि ये फिल्म 14 अगस्त, 2026 को थिएटर में दस्तक देगी. साथ ही कैप्शन में लिखा- 'फन फैलाने आ रहा हूं मैं...प्रयमदेश्वर प्यारे चंद.नागपंचमी पर... आपके नजदीकी सिनेमाज में.'
कौन होंगे डायरेक्टर
'नागजिला' फिल्म को डायरेक्ट मृगजदीप सिंह लांबा करेंगे. इस कॉमेडी फैंटेसी फिल्म की कहानी गौतम मेहरा ने लिखी है. जबकि धर्मा प्रोडक्शन और महावीर जैन फिल्म्स ने इसका निर्माण किया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो धर्मा प्रोडक्शन के साथ कार्तिक की ये दूसरी मूवी है. इससे पहले दोनों साथ में 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' फिल्म में है. इसके अलावा कार्तिक की झोली में अनुराग बसु की फिल्म 'आशिकी 3'. इसमें एक्टर के साथ श्रीलाला है.कार्तिक आर्यन आखिरी बार स्क्रीन पर 'भूल भुलैया 3' फिल्म में नजर आए थे.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.