Naga Chaitanya News: साउथ स्टार नागा चैतन्य इन दिनों अपनी फिल्म थंडेल को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने कुछ महीने पहले शोभिता धुलिपाला संग दूसरी शादी की थी. बता दें, एक्टर की पहली शादी साउथ की टॉप एक्ट्रेस सामंथा रुथ से हुई थी, लेकिन इनका तलाक हो गया था. वहीं, हाल ही में एक्टर नागा चैतन्य ने एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा संग अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी है.
तलाक पर नागा चैतन्य ने कही ये बात
इंटरव्यू में नागा चैतन्य ने बताया कि सामंथा रुथ और मैं अब मूव ऑन कर चुके हैं. साथ ही एक-दूसरे के प्रति सम्मान भी रखते हैं. इंटरव्यू में नागा ने कहा कि हम दोनों ने ही कुछ कारणों की वजह से ये फैसला लिया था और इस फैसले का हम दोनों सम्मान करते हैं. हम दोनों ही अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों को अब कोई सवाल इस विषय में नहीं पूछना चाहिए. इससे ज्यादा क्लियरिफिकेशन की लोगों को क्या जरूरत होगी. मुझे नहीं समझ आता है.
Akkineni Naga Chaitanya on divorcing Samantha Ruth Prabhu
I will think 1000 times to break a Relationship. NagaChaithanya Samantha Thandel pic.twitter.com/eGWQpGioFn
— Binge Wire (BingeWire) February 7, 2025
अपनी बात को रखते हुए नागा चैतन्य ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि दर्शक और मीडिया इसका सम्मान करेंगे. हमने प्राइवेसी मांगी है. हमारी पर्सनल मामलों का रिस्पेक्ट करें और प्राइवेसी दे. यह एक टॉपिक गपशप का विषय बन गया.
हम दोनों की अपनी जिंदगी में खुश हैं
एक्टर ने आगे कहा कि मैं अपने काम को लेकर आगे बढ़ रहा हूं. साथ ही एक्ट्रेस सामंथा भी आगे बढ़ रही हैं. हम अपनी जिंदगी में खुश हैं और लोगों से प्यार भी मिल रहा है. एक्टर ने दर्शकों से अपील की कि वह सामंथा के साथ उनके डायनेमिक्स को लेकर पॉजिटिव रहें क्योंकि उनके मन में अभिनेत्री के लिए बहुत सम्मान है. उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि यह केवल मेरे जीवन में हो रहा है कई सारे लोग हैं, लेकिन लोगों ने मुझे अपराधी बना दिया है.
रिश्ता तोड़ने से पहले 1000 बार सोचूंगा
नागा चैतन्य ने आगे बताया कि जो भी फैसला था, यह बहुत सोचने के बाद लिया गया है. ये फैसला रातों-रात नहीं लिया गया था. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि यह मेरे लिए बहुत सेंसटिव टॉपिक है. मैं एक टूटे हुए परिवार से आता हूं. इसलिए मुझे पता है कि कैसा एक्सपीरियंस होता है. मैं रिश्ता तोड़ने से पहले 1000 बार सोचूंगा क्योंकि मैं इसके परिणामों को जानता हूं.
नागा चैतन्य ने पिछले साल दिसंबर में दोबारा की शादी
जानकारी के बता दें, नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने 2017 में शादी की थी. साल 2021 में इनका तलाक हो गया था. वहीं, नागा चैतन्य ने पिछले साल दिसंबर में शोभिता धूलिपाला से शादी की है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.