trendingNow12808304
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

नागार्जुन ने उठाया 'कुबेर' के किरदार से पर्दा, अपने रोल का किया खुलासा, फैंस हुए एक्साइटेड

Nagarjuna: मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘कुबेर’ में एक्टर नागार्जुन ने अपने किरदार के बारे में फैंस को जानकारी दी. निर्देशक शेखर कम्मुला की फिल्म में वह धनुष और रश्मिका मंदाना के साथ मुख्य भूमिका में हैं.

नागार्जुन ने उठाया 'कुबेर' के किरदार से पर्दा, अपने रोल का किया खुलासा, फैंस हुए एक्साइटेड
Kajol Gupta |Updated: Jun 19, 2025, 10:52 PM IST
Share

Nagarjuna: एक्टर नागार्जुन ने अपकमिंग मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुबेर’ में अपने किरदार के बारे में फैंस को जानकारी दी. निर्देशक शेखर कम्मुला की फिल्म में वह धनुष और रश्मिका मंदाना के साथ मुख्य भूमिका में हैं. नागार्जुन ने बताया कि वह फिल्म में एक सीबीआई अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे. नागार्जुन ने बताया कि मेरा किरदार एक सीबीआई अधिकारी का है, जो अच्छे और बुरे के बीच में फंस जाता है. इस किरदार में कई रंग हैं.

इस किरदार को बहुत खूबसूरती से गढ़ा 
उन्होंने निर्देशक शेखर कम्मुला की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने इस किरदार को बहुत खूबसूरती से गढ़ा है, जो एक्टिंग का शानदार मौका देता है. मल्टी-स्टारर फिल्म करने के सवाल पर नागार्जुन ने कहा कि अच्छी कहानियों के लिए सितारों को एकसाथ काम करना पड़ता है. मेरे साथ एनटीआर, कृष्णा और शोभन बाबू जैसे कई दिग्गज सितारों ने काम किया, जिनसे मुझे काफी कुछ सीखने को मिला. उन्होंने यह भी बताया कि वह शेखर कम्मुला के साथ काफी दिनों से काम करना चाहते थे. मैंने उनकी कई फिल्में देखी हैं और उनकी कहानियां सामाजिक रूप से प्रासंगिक होती हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

‘कुबेर’ में नागार्जुन, धनुष और रश्मिका के अलावा जिम सर्भ भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म इसलिए खास है क्योंकि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता धनुष पहली बार शेखर कम्मुला के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म के म्यूजिक को देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है, जबकि रामकृष्ण साब्बानी और मोनिका निगोत्रे प्रोडक्शन डिजाइनर हैं. कॉस्ट्यूम काव्या श्रीराम और पूर्णा जैन ने डिजाइन किए हैं. फिल्म का निर्माण सुनील नारंग और पुस्कुर राम मोहन राव ने श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज के बैनर तले किया है. ‘कुबेर’ 20 जून को तेलुगू, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी. (एजेंसी)

Read More
{}{}