trendingNow12497236
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'नैन सो नैन नहीं मिलाओ....', दिवाली पार्टी में जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता ने जमाया रंग, देखती रह गईं मल्लिका शेरावत

जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता का प्यारा सा वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है. जहां दोनों एक दिवाली पार्टी का हिस्सा बने हैं. इस पार्टी में मल्लिका शेरावत से लेकर पूनम ढिल्लों जैसे सितारे भी पहुंचे हैं.  

नीना गुप्ता
नीना गुप्ता
Varsha|Updated: Nov 01, 2024, 10:52 PM IST
Share

बॉलीवुड के दिग्गज सितारे जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता ने दिवाली पार्टी में दोस्तों के साथ खूब पार्टी की. कभी गप्पे लड़ाए तो कभी गाना गाया. सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो पार्टी से सामने आया है जहां वह "नैन सो नैन नहीं मिलाओ" को गुनगुनाते दिखरहे हैं. बता दें इस  पार्टी में मल्लिका शेरावत, पूनम ढिल्लों, अनु रंजन और शशि रंजन जैसे सितारे शामिल हुए.

एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जैकी और नीना का एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में दोनों को "नैन सो नैन नहीं मिलाओ" गाते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि इस गाने को दिवंगत महान गायिका लता मंगेशकर ने वी. शांताराम ने निर्देशन में बनी 1955 की फि‍ल्म "झनक झनक पायल बाजे" में गाया था.

नीना गुप्ता संग जैकी श्रॉफ ने गाया गाना


जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता ने जब यह गाना शुरू किया तो सभी मेहमान मंत्रमुग्ध हो गए. इस वीडियो में जैकी काले रंग की ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं. वहीं नीना भी काले रंग की साड़ी में दिखाई दीं. अपने लुक में जान डालने के लिए ए ने सोने की बालियां पहनी थीं.

सिंघम अगेन का हिस्सा हैं जैकी श्रॉफ

जैकी की बात करें तो वह हालिया रिलीज रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित "सिंघम अगेन" में दिखाई दिए. आज यह फिल्‍म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्‍म को रामायण का रूप दिया गया है. फि‍ल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर भी हैं.

नहीं रहे फेमस फैशन डिजाइनर रोहित बल, 63 साल की उम्र में निधन, 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के लिए भी किया था काम

 

नीना गुप्ता बनीं नानी
इस बीच, नीना हाल ही में नानी बनी हैं. 14 अक्टूबर को उन्होंने एक तस्वीर शेयर की और कहा "मेरी बेटी की बेटी." नीना अपनी डिजाइनर बेटी मसाबा गुप्ता के बेबी को प्यार से गोद में लिए हुए नजर आईं. एक्ट्रेस बच्चे को देखते हुए मुस्कुराती नजर आईं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरी बेटी की बेटी - रब रखा."

इनपुट: एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}