trendingNow12715763
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

हार्दिक पंड्या संग तलाक का सवाल सुनते ही नताशा ने झाड़ा पल्ला, किया ऐसे रिएक्ट, VIDEO Viral

Hardik Pandya से तलाक के बाद नताशा रैंप पर उतरीं. अपने स्टाइलिश अंदाज और किलर लुक से एक्ट्रेस ने सभी को इंप्रेस कर दिया. इसके बाद जब एक्ट्रेस से तलाक को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने ऐसे रिएक्ट किया कि उनका बयान लोगों का ध्यान खींच रहा है.

नताशा स्टॉनकोविक
नताशा स्टॉनकोविक
Shipra Saxena|Updated: Apr 13, 2025, 04:24 PM IST
Share

Nataša Stanković on Divorce: क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की एक्स वाइफ नताशा स्टानकोविक (Nataša Stanković) हाल ही में हुए फैशन वीक में शो स्टॉपर बनकर रैंप पर वॉक किया. एक्ट्रेस जैसे ही स्टेज पर आईं तो ऐसे लुक्स और स्टाइल दिखाया कि हर कोई उनका फैन हो गया. एक्ट्रेस को शो स्टॉपर बनकर रैंप पर आग लगाने वाले वीडियो मिनटों में छा गए. लेकिन जब इस शो के बाद एक्ट्रेस से उनके अपकमिंग प्लान और प्रोजेक्ट्स के अलावा तलाक को लेकर पूछा गया तो एक्ट्रेस ने ऐसे रिएक्ट किया कि उनका वीडियो मिनटों में छा गया.

नताशा का फ्यूचर प्लान

नताशा की फ्यूचर प्लानिंग बॉलीवुड इंस्टेंट ने एक वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस से जब उनके फ्यूचर प्लान को लेकर सवाल किया कि क्या वो मॉडलिंग के अलावा वेब सरीज या फिर फिल्मों काम करेंगी. एक्ट्रेस ने कहा कि वो फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा में काम करने की इच्छुक हैं. नताशा ने कहा- 'हां, मैं काम करने लिए रेडी हूं. उम्मीद करती हूं कि कुछ चीजें को मैं इंडोर्स करूं.'

तलाक के सवाल से झाड़ा पल्ला

इसके बाद एक्ट्रेस से पूछा गया कि कैसे वो अपने आप इस स्थिति में स्ट्रॉग बनाए हुए हैं. ये सवाल जैसे ही नताशा से पूछा तो नताशा के फेस के रिएक्शन ही चेंज हो गए. वो बिना कुछ कहे वहां से चली गईं और इस सवाल को इग्नोर कर दिया.नताशा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

मालामाल हो गया फराह खान का कुक दिलीप, गांव में बनवा रहा 6 बेडरूम वाला घर, देखें INSIDE VIDEO

बेटा अगस्त्य कर रहा था मॉम को चियर

नताशा तलाक के बाद पहली बार रैंप पर उतरी थीं. इस मौके पर एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्ड ड्रेस पहनी हुई थी. जिसके ऊपर लॉग कोट पहनकर आई थीं. लेकिन रैंप पर आते ही अपने कोट को ओपन करके उतार दिया और अपनी स्टाइलिश ड्रेस को फ्लॉन्ट किया. नताशा को चियर करने के लिए इस मौके पर उनका बेटा भी स्टेज के सामने बैठा हुआ था. वहीं, उसके साथ अलेकजेंडर भी नजर आए.जो नताशा के बेटे पर प्यार उड़ेल रहे थे.आपको बता दें, नताशा और हार्दिक ने बीते साल 18 जुलाई को सोशल मीडिया पर तलाक का ऐलान कर दिया था. इन दोनों का रिश्ता महज चार साल चला.

 

Read More
{}{}