Nawazuddin Siddiqui Rejected Gangs of Wasseypur: 'गैग्स ऑफ वासेपुर' फिल्म ने नवाजुद्दीन की किस्मत बदल दी थी. इस फिल्म में नवाज ने फैसल खान का रोल प्ले किया था जिसे लोगों ने सिर आंखों पर बिठाया. लेकिन क्या आपको पता है जब शुरुआत में अनुराग कश्यप ने नवाजुद्दीन को ये फिल्म ऑफर की थी तो उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था. इस वाकये को नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में रिवील किया.
मेरे लिए लिखे गए सिर्फ 5 डायलॉग
इंडिया टुडे से बात करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि 'बहुत मुश्किल से मेरे लिए 5 डायलॉग लिखे गए थे और मनोज बाजपेयी के लिए कुछ रैंडम लाइन्स थीं. लेकिन जब हम लोग सेट पर गए तो अनुराग के अंदर का जानवर जग गया. सेट पर आते ही उन्होंने लिखा और उसके बाद उसी कहानी से फिल्म बनीं. उससे पहले किसी के पास कोई स्क्रिप्ट नहीं थी.'
शुरुआत में पैसों की हुई किल्लत
नवाजुद्दीन ने आगे कहा कि 'फिल्म की शूटिंग को 2-3 दिन ही हुए थे कि फिल्म की शूटिंग फाइनेंशियल रीजन्स की वजह से रुक गई. इसके बाद अनुराग ने हम लोगों से कहा कि जाओ और पास में बने तालाब के पास बैठ जाओ. मैं और हूमा गए और बैठ गए. इसके बाद वो आइकॉनिक सीन क्रिएट हुआ. अगले दिन उन्होंने पेपर पर कुछ डायलॉग लिखे जो कि 4-5 एक्टर्स के लिए थे. उन्होंने हमें दिखाया और शूटिंग शुरू कर दी. इस तरह से हम लोगों का शूट का प्रोसेस था. लेकिन अनुराग की वजह से सेट पर सुधार करना मेरी आदत बन गई.'
अनुराग हैं कीन ऑब्जर्वर
नवाजुद्दीन ने अनुराग कश्यप की तारीफ करते हुए कहा कि 'मुझे उनकी एक चीज पसंद है कि वो कीन ऑब्जर्वर हैं. वो अपने एक्टर्स को बहुत बारीकी से ऑब्जर्व करते है और उनका बेस्ट बाहर निकालकर लेकर आते हैं. एक्टर और डायरेक्टर के तौर पर हमारी जोड़ी बेमिसाल है. बेहतरीन इंसान हैं वो.'
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.