trendingNow12321994
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने रिजेक्ट कर दी थी 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फिल्म, सेट पर लिखी गई थी फिल्म की स्क्रिप्ट

Nawazuddin की किस्मत का सितारा 'गैग्स ऑफ वासेपुर' फिल्म से चमक गया था. लेकिन क्या आपको पता है कि शुरुआत में नवाज ने फिल्म करने से मना कर दिया था. यहां तक कि फिल्म के सेट पर बैठकर उसकी कहानी लिखी गई.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप
Shipra Saxena|Updated: Jul 04, 2024, 11:56 PM IST
Share

Nawazuddin Siddiqui Rejected Gangs of Wasseypur: 'गैग्स ऑफ वासेपुर' फिल्म ने नवाजुद्दीन की किस्मत बदल दी थी. इस फिल्म में नवाज ने फैसल खान का रोल प्ले किया था जिसे लोगों ने सिर आंखों पर बिठाया. लेकिन क्या आपको पता है जब शुरुआत में अनुराग कश्यप ने नवाजुद्दीन को ये फिल्म ऑफर की थी तो उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था. इस वाकये को नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में रिवील किया. 

मेरे लिए लिखे गए सिर्फ 5 डायलॉग
इंडिया टुडे से बात करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि 'बहुत मुश्किल से मेरे लिए 5 डायलॉग लिखे गए थे और मनोज बाजपेयी के लिए कुछ रैंडम लाइन्स थीं. लेकिन जब हम लोग सेट पर गए तो अनुराग के अंदर का जानवर जग गया. सेट पर आते ही उन्होंने लिखा और उसके बाद उसी कहानी से फिल्म बनीं. उससे पहले किसी के पास कोई स्क्रिप्ट नहीं थी.' 

 

'पार्टी चलेगी सारी रात....', वानखेड़े में 'वर्ल्ड चैम्पियन' टीम इंडिया की विक्ट्री परेड देख इमोशनल हुए शाहरुख खान, सामने आया ये ट्वीट

शुरुआत में पैसों की हुई किल्लत
नवाजुद्दीन ने आगे कहा कि 'फिल्म की शूटिंग को 2-3 दिन ही हुए थे कि फिल्म की शूटिंग फाइनेंशियल रीजन्स की वजह से रुक गई. इसके बाद अनुराग ने हम लोगों से कहा कि जाओ और पास में बने तालाब के पास बैठ जाओ. मैं और हूमा गए और बैठ गए. इसके बाद वो आइकॉनिक सीन क्रिएट हुआ. अगले दिन उन्होंने पेपर पर कुछ डायलॉग लिखे जो कि 4-5 एक्टर्स के लिए थे. उन्होंने हमें दिखाया और शूटिंग शुरू कर दी. इस तरह से हम लोगों का शूट का प्रोसेस था. लेकिन अनुराग की वजह से सेट पर सुधार करना मेरी आदत बन गई.' 

 

 

प्रेग्नेंसी में दीपिका पादुकोण ने शूट किया था Kalki का बाल खींचने वाला क्लाइमेक्स सीन, सेट पर खुद मौजूद थे रणवीर

अनुराग हैं कीन ऑब्जर्वर 
नवाजुद्दीन ने अनुराग कश्यप की तारीफ करते हुए कहा कि 'मुझे उनकी एक चीज पसंद है कि वो कीन ऑब्जर्वर हैं. वो अपने एक्टर्स को बहुत बारीकी से ऑब्जर्व करते है और उनका बेस्ट बाहर निकालकर लेकर आते हैं. एक्टर और डायरेक्टर के तौर पर हमारी जोड़ी बेमिसाल है. बेहतरीन इंसान हैं वो.'

 

Read More
{}{}