trendingNow12537694
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

65 साल की उम्र में नीना गुप्ता बनीं 'गंजी चुड़ैल', हरा हुआ चेहरा और उड़ा दिए सारे बाल, वीडियो देख हैरान रह गए फैंस

नीना गुप्ता ने लेटेस्ट वीडियो से लोगों को इंप्रेस कर दिया है. एक बार फिर वह ऐसे लुक में दिखी हैं कि वह सबको हैरान कर देती हैं कि वह 65 साल की हैं. इस बार वह गंजी चुड़ैल के लुक में दिखी हैं. चलिए बताते हैं एक्ट्रेस के नए वीडियो के बारे में.

65 साल की उम्र में नीना गुप्ता बनीं 'गंजी चुड़ैल'
65 साल की उम्र में नीना गुप्ता बनीं 'गंजी चुड़ैल'
Varsha|Updated: Nov 30, 2024, 02:46 PM IST
Share

नेशनल विनिंग अवॉर्ड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की एक्टिंग और कामकाज से सब वाकिफ हैं कि वह हमेशा सरप्राइज कर देती हैं. इश बार तो वह कुछ ऐसा प्रोजेक्ट लेकर आई हैं कि फैंस लोगों को 440 वॉल्ट का झटका लगना तय है. सोशल मीडिया पर नीना गुप्ता के अपकमिंग प्रोजेक्ट से लेटेस्ट लुक सामने आया है. जहां वह 'गंजी चुड़ैल' के लुक में दिख रही हैं. इस अंदाज को देखकर फैंस भी हक्का बक्का रह गए हैं. तो चलिए एक्ट्रेस के लुक और इस प्रोजेक्ट के बारे में बताते हैं.

नीना गुप्ता का यूट्यूब इंडिया इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो सामने आया है. जहां 65 साल की एक्ट्रेस के साथ ब्यूटी और लाइफस्टाइल शिवशक्ति सचदेव, इशिता मंगल और शक्ति सिधवानी भी दिख रही हैं. तीनों का मजेदार वीडियो है जहां आप भी अपनी हंसी दबा नहीं पाएंगे.

गंजी चुड़ैल बनीं नीना गुप्ता 
वीडियो की शुरुआत होती है वॉइस ओवर के साथ, 'एक बार तीन यूट्यूबर्स किडनैप हो जाती है. गंजीब चुड़े के हाथों.' फिर नीना गुप्ता की एंट्री होती है. वह इस लुक में पहचान में ही नहीं आती हैं. वह कहती हैं, 'थक गई हूं मीम बनाके. अब तुम तीनों मुझे बेब बनाओगी.' इसके बाद तीनों नीना गुप्ता का मेकअप करते हैं.

सब नीना गुप्ता को देखकर हुए शॉक्ड
इस वीडियो को शेयर करते हुए यूट्यूब ने लिखा है, 'भूत आइकॉनिक से यूथ आइकॉनिक तक. ये है Gen Z की चुड़ैल.'  सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद कई सेलेब्स और फैंस के कमेंट्स आ रहे हैं. सब नीना को देखकर शॉक्ड हो गए हैं. हालांकि ये नीना गुप्ता का प्रमोशनल वीडियो लग रहा है. हालांकि एक्ट्रेस ने इस बारे में ज्यादा बात नहीं की है.

खिसकने लगा ब्लाउज, इसे बार-बार एडजस्ट करती दिखीं मौनी रॉय, वायरल हुआ 'सोन परी' का वीडियो

करियर की बात करें तो नीना गुप्ता ने करियर में 3 नेशनल अवॉर्ड 1 फिल्मफेयर तो 2 फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. उन्हें इंडस्ट्री में कई साल हो चुके हैं और हर बार वह अपने डिफरेंट रोल से सबका दिल जीत लेती है. हाल में ही वह मलयालम वेब सीरीज 1000 बेबीज में नजर आए थीं. तो उससे पहले ऊंचाई, वध, पंचायत जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स से उन्होंने छाप छोड़ी थी.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}