Neena Gupta On Women Intimacy: मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में लिली सिंह के साथ बातचीत में नीना ने भारतीय महिलाओं की सोच को लेकर दुख बयां किया. उन्होंने कहा कि ज्यादातर महिलाएं मानती हैं कि सेक्स सिर्फ पुरुषों की खुशी और बच्चे पैदा करने के लिए होता है. नीना ने कहा कि उन्हें इस सोच पर बहुत दुख होता है, क्योंकि बहुत सी महिलाएं नहीं जानतीं कि सेक्स में उनकी खुशी भी जरूरी है.
इंटरव्यू के दौरान नीना गुप्ता ने बताया, 'मैं भारत की बात कर रही हूं, जहां 95 या 99% महिलाएं ये नहीं जानतीं कि सेक्स का आनंद उठाना उनका भी हक है. वे सोचती हैं कि ये बस पति को खुश करने और मां बनने के लिए है. हम जैसे लोग, जो यहां बैठे हैं, वो माइनॉरिटी हैं. लेकिन देश की ज़्यादातर महिलाओं के लिए सेक्स कोई एंजॉय करने की चीज नहीं है'. उनकी इस बात को सुनने के बाद शो में कोई हैरान और काफी प्रभावित हुआ.
सेक्स शब्द को लेकर नीना का नजरिया
जब लिली सिंह ने नीना गुप्ता की तारीफ की कि उन्होंने ‘सेक्स’ शब्द को धीरे से नहीं बल्कि खुलकर कहा, तो नीना ने हंसते हुए जवाब दिया कि पहले वे भी घर में ये शब्द धीरे से बोलती थीं, लेकिन अब नहीं करतीं. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि ये शब्द बहुत ज़्यादा इंपोर्टेंस दे दिया गया है. ये दुनिया का सबसे ज़्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया शब्द है. अब मैं खुलकर बोलती हूं, मुझे कोई झिझक नहीं है'.
शूट के दौरान बेझिझक रहती हैं नीना
शो के दौरान लिली सिंह ने ये भी बताया कि बाकी कलाकार जहां ग्रीन रूम में जाकर माइक लगाते हैं, नीना शूटिंग सेट पर ही सबके सामने माइक लगाती हैं. इस पर नीना ने कहा, 'शुरू में जब नई-नई थीं, तो ग्रीन मैं भी रूम में जाकर माइक लगाती थी. फिर धीरे-धीरे एक कोने में जाकर पीठ मोड़कर लगाने लगी. लेकिन अब मुझे फर्क नहीं पड़ता, मैं बात करती रहती हूं और माइक भी लगाती हूं'.
बॉम्बे के तकनीकी स्टाफ की तारीफ की
नीना गुप्ता ने मुंबई के शूटिंग स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा, 'यहां के लाइटमैन, साउंड वाले और तकनीकी लोग कभी घूरते नहीं हैं. उन्हें भी आदत हो गई है, क्योंकि हर कोई इसी तरह माइक लगाता है. अब मुझे कोई शर्म नहीं आती. मेरा फोकस अपने काम पर होता है. एक्सपीरियंस के साथ समझ आ गया है कि घबराने की जरूरत नहीं है. मैं अब जैसी हूं, वैसे ही रहना पसंद करती हूं'.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.