trendingNow12727405
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

‘लड़की ठीक नहीं है, तो...’, जब रणबीर-दीपिका के ब्रेकअप पर बोली थीं नीतू कपूर, थ्रोबैक VIDEO ने इंटरनेट पर मचाई हलचल

Neetu Kapoor: रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के ब्रेकअप को 16 साल बीत चुकी हैं. दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुशी हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर नीतू कपूर की एक पुरानी वीडियो क्लिप फिर से वायरल हो रही है, जिसमें वो इन दोनों के ब्रेकअप पर बात करती नजर आ रही हैं. क्या आपने देखा ये वीडियो? 

Neetu Kapoor On Ranbir-Deepika Breakup
Neetu Kapoor On Ranbir-Deepika Breakup
Vandana Saini|Updated: Apr 23, 2025, 07:35 AM IST
Share

Neetu Kapoor On Ranbir-Deepika Breakup: एक वक्त था जब रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे फेमस कपल्स की जोड़ी में से एक थे. हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया. रणबीर और दीपिका का ब्रेकअप 2009 में हुआ था. दोनों ने 2007 में फिल्म 'बचना ऐ हसीनों' की शूटिंग के दौरान डेटिंग शुरू की थी और 2 साल के अंदर-अंदर दोनों का रिश्ता खत्म हो गया. दोनों का ब्रेकअप इनके फैंस के लिए भी बड़ा झटका था. 

फिलहाल दोनों अपनी-अपनी शादीशदा जिंदगी में काफी खुश हैं. जहां रणबीर, आलिया भट्ट के पति और बेटी राहा के पिता हैं. वहीं दीपिका ने रणवीर सिंह से शादी की और पिछले साल उनकी बेटी दुआ के मात-पिता बने. दोनों ही अब अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन अक्सर ही फैंस दोनों के रिश्तों को लेकर पुरानी बातें साझा करते रहते हैं. इसी बीच इंटरनेट पर एक पुरानी वीडियो वायरल हो रही है, जिनमें नीतू कपूर दोनों के ब्रेकअप पर बात करती नजर आ रही हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jarp Media (@jarpmedia)

रणबीर-दीपिका के ब्रेकअप पर बोली थीं नीतू कपूर

ये वीडियो उस वक्त का है जब रणबीर 2012 में सिमी गरेवाल के टॉक शो में आए थे. इस एपिसोड में नीतू ने अपने बेटे के अफेयर और ब्रेकअप पर खुलकर बात की थी. नीतू कपूर ने वीडियो में कहती हैं, 'रणबीर की बस एक ही गर्लफ्रेंड रही है और वो है दीपिका. मुझे लगता है कि शायद उनके रिश्ते में कुछ कमी थी. शायद रणबीर खुद भी उस समय खुद को नहीं पहचान पा रहा था, इसलिए उन्हें ये रिश्ता तोड़ना पड़ा'. उनकी बातों से लगा कि उन्होंने अपने बेटे के फैसले का सम्मान किया. 

25 साल पहले काजोल को ऑफर हुआ था शाहरुख खान की बहन का रोल, फिल्ममेकर ने बताया क्यों नहीं बन पाई थी बात?

आज भी दोस्ती निभाते हैं दोनों?

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, 'हर किसी के रिश्ते होते हैं और लोग आगे बढ़ जाते हैं. अगर रिश्ता परफेक्ट होता, तो ब्रेकअप नहीं होता. अगर मुझे लगता कि लड़की ठीक नहीं है, तो मैं अपनी बात अपने तरीके से कहूंगी. लेकिन मैं कभी ये नहीं कहती कि शादी मत करो या इस लड़की से मत मिलो. फैसला रणबीर का होगा, लेकिन मेरी राय जरूर होगी'. इसी शो में रणबीर ने भी अपने दिल की बात कही थी. उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि वो आज भी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड्स से दोस्ती निभाते हैं. 

रणबीर-दीपिका का वर्कफ्रंट 

वहीं दीपिका और रणबीर के फैंस को ये बात पसंद आई कि दोनों एक-दूसरे के लिए अब भी इज्जत रखते हैं, भले ही उनके रास्ते अलग हो चुके हैं. अब अगर फिल्मों की बात करें तो रणबीर कपूर जल्द ही आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगे. वहीं, दीपिका फिलहाल अपनी बेटी के साथ समय बिता रही हैं. उन्होंने अभी तक अपनी अगली फिल्म का एलान नहीं किया है, लेकिन फैंस बेसब्री से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. 

Read More
{}{}