trendingNow12536948
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'मेरे पति, घर और बच्‍चों दोनों को संभालते हैं...', अंगद बेदी को लेकर नेहा धूपिया का छलका प्यार

नेहा धूपिया कई सालों तक स्क्रीन से दूर भी रही हैं. फैमिली और बच्चों पर ध्यान देने के लिए उनका साथ उनके पति अंगद बेदी ने पूरी तरह निभाया. उनकी बदौलत ही वह घर और काम दोनों चीजें मैनेज कर पाईं.

अंगद बेदी को लेकर नेहा धूपिया का छलका प्यार
अंगद बेदी को लेकर नेहा धूपिया का छलका प्यार
Varsha|Updated: Nov 29, 2024, 08:20 PM IST
Share

पूर्व ब्यूटी क्वीन और एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने शादी, परिवार और कामकाज को लेकर हालिया इंटरव्यू में बातचीत की. उन्होंने बताया कि पति अंगद की वजह से ही वह अपने ख्वाबों को को पूरा कर पाई हैं. वरना बच्चों के बाद वह घर परिवार में ही बिजी रह जाती. मगर हसबैंड के सपोर्ट ने ही उन्हें इतना सुरक्षित महसूस करवाया कि वह घर और बाहर दोनों काम को मैनेज कर पाईं.

दरअसल, अपने कई प्रोजेक्ट्स की वजह से नेहा अक्सर घर से दूर रहती हैं. नेहा की गैर मौजूदगी में अंगद ही घर की देखभाल करते है। जिससे बच्चे मेहर और गुरिक को वो प्यार और देखरेख मिलती है जिसकी उन्हें जरूरत है.

नेहा धूपिया ने की पर्सनल लाइफ पर बात
नेहा ने कहा, "मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे अंगद जैसा जीवन साथी मिला है. वह मेरा सहारा, मेरा चीयरलीडर और मेरी ताकत रहा है, खासकर तब जब मैं काम के सिलसिले में बाहर रहती हूं."

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia)

पति ने किया मैनेज
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "एक मां के तौर पर काम और पर्सनल लाइफ के बीच संतुलन बनाना बहुत मुश्किल हो सकता है, लेकिन अंगद ने मुझे घर की चीजों की चिंता किए बिना अपने जुनून को पूरा करने में मदद की है. उन्होंने एक पिता की भूमिका को बेहद ही समर्पण के साथ निभाया है. वह घर और बच्‍चों दोनों को बखूबी संभालते हैं.

हसबैंड संभालते हैं घर और बच्चे
उन्होंने आगे बताया कि कई बार बड़े ही भारी मन से बच्‍चों को घर छोड़कर निकलती हूं. मुझे बेटी मेहर और बेटे गुरिक की बहुत याद आती है. मगर यह देखकर मुझे खुशी होती है कि मेरे बच्‍चे सबसे अच्‍छे हाथों में है. अंगद सिर्फ मेरी जि‍म्मेदारियां ही नहीं संभालता, बल्कि वह पूरे प्‍यार और उत्साह के साथ यह काम करता है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia)

नेहा धूपिया की शादी
नेहा धूपिया ने 2018 में एक गुरुद्वारे में एक निजी समारोह में दिवंगत पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद से शादी की थी. उसी साल नवंबर में, उन्होंने बेटी को जन्म दिया. नेहा ने अक्टूबर 2021 में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था.

एजेंसी: इनपुट

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}