trendingNow12693045
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

मेलबर्न कॉन्सर्ट में 3 घंटे लेट पहुंचीं नेहा कक्कड़, स्टेज पर ही रो पड़ीं सिंगर, फैंस बोले- 'वापस जाओ'

Neha Kakkar: नेहा कक्कड़ की सिंगिंग को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है. दुनियाभर में उनके कई सारे फैंस हैं. हाल ही में नेहा कक्कड़ का मेलबर्न में एक कॉन्सर्ट था, जिसमें वह तीन घंटे की देरी से पहुंची, तो उनके फैंस उन पर भारी पड़ गए. इसी वजह से नेहा रो पड़ीं और फैंस को इंतजार करवाने के लिए उन्होंने माफी मांगी. इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Neha Kakkar
Neha Kakkar
Kajol Gupta |Updated: Mar 25, 2025, 10:12 AM IST
Share

Neha Kakkar: बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ अक्सर अपनी सिंगिंग को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो मेलबर्न कॉन्सर्ट के दौरान का है. इस वीडियो में नेहा फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं. यह वीडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है.     

इंटरनेट पर वीडियो वायरल
मेलबर्न कॉन्सर्ट के दौरान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. तीन घंटे की देरी से पहुंचने के वजह से नेहा ने अपने फैंस से खूब माफी मांगी, हालांकि उनका ऐसा रोना उनके फैंस को भी पसंद नहीं आया. वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा अपने फैंस से माफी मांग रही हैं. नेहा बोल रही हैं कि 'दोस्तों, आप वाकई में बहुत प्यारे हैं! आपने इतना इंतजार किया और धैर्य रखा.' 

Neha Kakkar crying for being 3 hrs late at a Melbourne show
byu/offensive-but-true inBollyBlindsNGossip

'मुझे इससे काफी नफरत है..'
नेहा कक्कड़ ने आगे कहा कि 'मुझे इससे काफी नफरत है, मैंने जिंदगी में कभी किसी को इंतजार नहीं करवाया है. आप लोग इतनी देर से मेरा इंतजार कर रहे हैं, मुझे बहुत बुरा लग रहा है. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है, मैं इस शाम को हमेशा याद रखूंगी. आप मेरे लिए आज इतना कीमती समय निकालकर आए हो. मैं ध्यान रखूंगी कि आप सभी को मैं आज नचा दूं.' 

कई फैंस ने की आलोचना 
वहीं इस वीडियो में कई दर्शकों द्वारा नेहा की आलोचना करते हुए भी सुना जा सकता है कि उन्होंने उन्हें इंतजार करवाया. वीडियो में एक युवक ने कहा कि 'वापस जाओ और अपने होटल में आराम करो.' एक अन्य युवक ने कहा कि 'बहुत अच्छा अभिनय. यह इंडियन आइडल नहीं है. आप बच्चों के साथ परफॉर्म नहीं कर रही हैं.' दूसरे युवक ने कहा कि 'यह भारत नहीं है, आप ऑस्ट्रेलिया में हैं.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

बता दें कि मेलबर्न कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने से पहले नेहा ने सिडनी में परफॉर्म किया था और अपने इंस्टाग्राम पर इवेंट की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. उन्होंने लिखा 'धन्यवाद सिडनी. आज रात मेलबर्न नेहा कक्कड़ लाइव.'

 

Read More
{}{}