trendingNow12719413
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

सोनू के रिश्ता तोड़ने के 5 दिन बाद नेहा कक्कड़ ने शेयर किया VIDEO, बहन को दिया ऐसे जवाब

Sonu Kakkar के भाई-बहन से रिश्ता तोड़ने के बाद नेहा कक्कड़ ने अब रिएक्ट किया है. नेहा ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट किया है जिसे लोग उनके जवाब के तौर पर देख रहे हैं.

नेहा कक्कड़ और सोनू कक्कड़
नेहा कक्कड़ और सोनू कक्कड़
Shipra Saxena|Updated: Apr 16, 2025, 06:23 PM IST
Share

Neha Kakkar on Sonu Kakkar: 5 दिन पहले नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ ने शॉकिंग फैसला लिया था. सोनू ने बताया कि उन्होंन अपने भाई-बहन से रिश्ता तोड़ दिया है. सोनू के इस फैसले के बाद फैंस शॉक्ड थे. जिसे लेकर कई सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया. लेकिन दोनों भाई-बहन ने इस पर कुछ भी नहीं कहा. लेकिन इस फैसले के कई दिन बाद सोनू की बहन नेहा ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नेहा ने कुछ ऐसा किया जिसे उनके जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.

नेहा का टोनी के लिए खास मैसेज
नेहा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नेहा अपने घर में दोस्तों और भाई टोनी के साथ चिलआउट कर रही हैं. वीडियो में नेहा कह रही है कि 'मैं जो भी हूं उसका बहुत बड़ा क्रेडिट टोनी भाई को जाता है.तो टोनी भाई ये आपके लिए.' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar)

बनवाया टैटू

इसके बाद नेहा के दोस्त ताली बजाते हैं. वहीं, दूसरी तरफ नेहा वीडियो में टैटू बनवाते और दर्द बर्दाश्त करते नजर आ रही हैं. साथ ही हंस भी रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा- 'उसका रिएक्शन.'

फैंस पूछ रहे सवाल
नेहा के इस वीडियो पर उनके फैंस सवाल पूछ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'तुम यहां पर गलत हो. तुम और टोनी आज जहां पर भी हो सोनू कक्कड़ की वजह से हो. तो सारा क्रेडिट उसे दो.' एक और यूजर ने लिखा- 'जब लोगों में कोई स्किल ना हो तो फेमस होने का ये तरीका अच्छा है.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tony Kakkar (@tonykakkar)

Sonu Kakkar का शॉकिंग फैसला, नेहा कक्कड़ और भाई टोनी से तोड़े सारे रिश्ते, बोलीं- बहुत तकलीफ में हूं दिल टूट गया

सोनू कक्कड़ का पोस्ट
दरअसल, 12 अप्रैल को सोनू कक्कड़ ने एक ऐसा ट्वीट किया था जिसने लोगों के होश उड़ा दिए थे. सोनू ने इस ट्वीट में ऐलान किया कि वो अपने भाई-बहन से रिश्ता तोड़ रही है. सिंगर ने लिखा था- 'आप सभी को ये बताते हुए दुख हो रहा है कि मैं अब दो टैलेंटेड सुपरस्टार टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हूं. ये फैसला बहुत तकलीफ के बाद लिया है.आज वाकई बहुत निराश हूं.'

Read More
{}{}