Anil Kapoor Breaks Silence on Indian Army: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे टेंशन के बाद बीते 10 मई को ही सीजफायर का ऐलान किया गया है. इस दौरान कई सेलेब्स ने चुप्पी साधे रखी. खान सुपरस्टार्स से लेकर तमाम पॉपुलर कलाकारों ने इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं कहा. इस वजह से बॉलीवुड सेलेब्स की कड़ी निंदा भी हुई. सीजफायर के कुछ घंटे बाद ही अमिताभ बच्चन ने पहलगाम हमले से जुड़ी एक कविता लिखी थी, जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था. अब अनिल कपूर भी अमिताभ बच्चन की राह चलते दिखे हैं. अनिल कपूर ने सीजफायर के फैसले के लगभग 6 दिन बाद इंडियन आर्मी को लेकर एक पोस्ट किया है. अनिल के इस पोस्ट के सामने आते ही लोग उन्हें दोगला बताते हुए खूब ट्रोल कर रहे हैं.
अनिल कपूर ने इंडियन आर्मी के लिखी ये बात
68 साल के अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, जो करने की जरूरत थी, वो किया गया. ऐसा कौन सा परिवार है, जिनके सदस्यों के बीच कभी लड़ाई नहीं होती है लेकिन जब देश की बात आती है तो हम सब एक हैं. हमेशा से रहे हैं और हमेशा रहेंगे. सभी सशस्त्र सेनाओं के प्रति आभारी हूं कि उन्होंने बड़ी बहादुरी से डटकर मुकाबला किया. भारत कभी भूलता नहीं है. भारत माफ नहीं करता है. जय हिंद...जय हिंदी की सेना.
खूब ट्रोल हो रहे हैं अनिल कपूर
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने इस पोस्ट को शेयर करते ही अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है. लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है, 'तुम सब बॉलीवुड वाले दोगले हो. इसकी जरूरत नहीं है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, 'कोई फिल्म आ रही है क्या सर अब? जो इतने दिनों बाद याद आई?.' एक और यूजर ने लिखा है, 'तुम लोगों को किससे डर लगता है जो समय पर बोलते नहीं हो?'
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.