trendingNow12755316
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'तुमने आज सारी इज्जत...', मां की 1 गलती से ट्रोल हो रही हैं Alia Bhatt, ब्रिटिश नागरिकता पर उठे सवाल

alia bhatt, alia bhatt british citizenship, alia bhatt mother soni razdan, alia bhatt age, alia bhatt instagram, alia bhatt latest news, bollywood news, bollywood gossip, entertainment news in hindi, आलिया भट्ट, आलिया भट्ट ब्रिटिश नागरिकता, सोनी राजदान, भारत पाकिस्तान टेंशन, भारत-पाकिस्तान तनाव, बॉलीवुड न्यूज, बॉलीवुड गॉसिप, मनोरंजन की खबरें  

आलिया भट्ट के पीछे पड़े ट्रोलर्स
आलिया भट्ट के पीछे पड़े ट्रोलर्स
Garima Singh|Updated: May 13, 2025, 08:39 AM IST
Share

Alia Bhatt British Citizenship: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर बॉलीवुड सेलेब्स की चुप्पी ने लोगों को खूब परेशान किया है. कई बड़े सेलेब्स ने इस मामले में कुछ नहीं कहा. वहीं सीजफायर की खबर आते ही लोगों ने तुरंत अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां ने कुछ ऐसा कर दिया कि अब उनकी नागरिकता पर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल आलिया की मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान ने सोशल मीडिया पर भारत-पाकिस्तान के बीच की लड़ाई को रोकने के लिए एक याचिका दायर की थी और लोगों से गुजारिश की कि वो इस पर साइन करें. इसके तुरंत बाद ही लोगों ने आलिया भट्ट को निशाना बनाना शुरू कर दिया और उनकी ब्रिटिश नागरिकता पर सवाल उठाने लगे. 

आलिया भट्ट को कैसे मिली ब्रिटिश की नागरिकता?
बता दें कि सोनी राजदान की इस एक गलती के चलते आलिया भट्ट ट्रोलर्स की निशाने पर बुरी तरह से आ चुकी हैं. एक्ट्रेस को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं. सोनी राजदान के याचिका दायर करने के बाद लोग देश के प्रति उनकी वफादारी पर भी सवाल उठा रहे हैं. बात करें आलिया भट्ट की तो उन्हें इसका खामियाजा ज्यादा भुगतना पड़ रहा है. आलिया की मां सोनी राजदान ब्रिटिश मूल की हैं और आलिया के पास भी ब्रिटिश नागरिकता है. बेटी के ब्रिटिश नागरिकता पर सवाल उठते ही सोनी राजदान ने अपनी ओर से सफाई देने की भी पूरी कोशिश की है.

Priyanka Chopra ने बेटी मालती मैरी संग पार्क में की मस्ती, निक जोनस ने चुपके से खींच ली ये 4 तस्वीरें

एक्ट्रेस को मिल रही है धमकी 
'हाईवे' एक्ट्रेस आलिया भट्ट को लोग अब सोशल मीडिया पर अनफॉलो करने की धमकी दे रहे हैं. आलिया की तस्वीरों पर जा-जाकर लोग उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है, 'मैं तुम्हें पसंद करता था लेकिन तुम उस लायक नहीं हो.' वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा है, 'एक तो तुमसे देश के लिए कुछ बोला नहीं गया..गद्दार हो तुम..आज तुमने सारी इज्जत खो दी.' एक और यूजर लिखता है, 'तुम जैसे लोगों को फॉलो करके मैं देश के साथ गद्दारी करूंगा, समय आ गया है कि मैं तुम्हें अनफॉलो करूं.' बता दें कि ये पहला वाकया नहीं है जब आलिया ट्रोल हो रही हैं. इससे पहले भी कई मौकों पर आलिया अपने बिना सिर-पैर वाले बयान के चलते ट्रोल हुई हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt (@aliaabhatt)

Read More
{}{}