trendingNow12543610
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

अभिषेक संग उड़ी थी डेटिंग की अफवाहें, अब निमरत कौर को मिला 'नया साथी'! फोटो देख आप भी कहेंगे- सो क्यूट

एक्ट्रेस निमरत कौर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नए दोस्त के बारे में बताया जिसके साथ वह आजकल चाय एन्जॉय करती हैं. बीते कुछ दिन पहले वह अभिषेक बच्चन संग नाम जुड़ने की वजह से खासा चर्चा में रही थीं. इन अफवाहों को उन्होंने खारिज भी किया था.  

अभिषेक संग उड़ी थी डेटिंग की अफवाहें, अब निमरत कौर को मिला 'नया साथी'! फोटो देख आप भी कहेंगे- सो क्यूट
Varsha|Updated: Dec 04, 2024, 04:16 PM IST
Share

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ डेटिंग की अफवाहों के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर को नया साथी मिल गया है. जो उनके साथ चाय का लुत्फ उठाता है. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी अपनी पालतू बिल्ली की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है.

तस्वीर के साथ 'एयरलिफ्ट' की अभिनेत्री ने लिखा, “अपने चाय के साथी के साथ घर वापसी.” तस्वीर में निमरत की बिल्ली को उनके साथ सोफे पर बैठे हुए देखा जा सकता है. हाल ही में अभिनेत्री अपने फोटो-शेयरिंग ऐप पर काफी सक्रिय रही हैं. 

इससे पहले, उन्होंने फूलों के खेत में पोज देते हुए अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की थीं. इसमें उन्होंने लिखा था- "खिलखिलाते खेतों में खेलती हुई खातून क्या पांच लगातार बोल सकते हो मेरे यार!?"कुछ हफ्ते पहले, 'दसवीं' की अभिनेत्री ने एक पोस्ट के लिए सुर्खियां बटोरी थीं. 

बहुत ही क्यूट फोटो

इसमें उन्होंने इतनी गहरी दोस्ती के बारे में बात की थी कि लोग ईर्ष्या करते हैं. उन्होंने एक मजेदार रील शेयर की, जिसमें वह फर्श पर बैठी हुई थीं और एक ट्रेंडिंग डायलॉग पर लिप-सिंक कर रही थीं. ये डायलॉग था- "फ्रेंडशिप इन्नी पक्की होनी चाहिए दी, लोकि देखते ही जल जाएं, जल जां.  कहें हॉ ऐदा."

जुड़ा था अभिषेक बच्चन संग नाम, हुई थी आलोचना
इस रील के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, मेरी और केसी (करमचंद) की दोस्ती तो ऐसी है...अपने सबसे अच्छे दोस्त को टैग करें. निमरत कौर हाल ही में अभिषेक बच्चन से रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहीं. अफवाहें सामने आने के बाद से, उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. वहीं कुछ लोगों ने उन पर अभिषेक और ऐश्वर्या राय की शादी तोड़ने के लिए भी जिम्मेदार ठहराया था.

कभी थी ग्लैमरस अदाएं, फिर गायब हो गईं ममता कुलकर्णी, अब 25 साल बाद ऐसा हो गया हाल

क्या रिएक्शन आया था
हालांकि, बच्चन परिवार के एक करीबी सूत्र ने इन आरोपों को सिरे सो खारिज कर दिया था. सूत्र ने कहा था, "इन अफवाहों में जरा भी सच्चाई नहीं है. हमें आश्चर्य है कि महिला (निमरत कौर) ने इसका खंडन क्यों नहीं किया. अभिषेक चुप हैं क्योंकि उनके जीवन में अभी बहुत कुछ चल रहा है और उन्हें किसी भी विवाद से बचने की सलाह दी गई है." निमरत ने भी अफवाहों पर कहा कि चाहे वह कुछ भी करें, लोग हमेशा वही कहेंगे जो वे चाहते हैं इसलिए वह अपने काम पर ध्यान देना चाहती हैं.

इनपुट: एजेंसी

Read More
{}{}