Nimrat Kaur: एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोह निमरत कौर मनवा चुकी हैं. ये इन दिनों कुछ ऐसा कर रही हैं जिससे महिलाओं को फायदा हो.एक्ट्रेस मासिक धर्म स्वच्छता पहल में शामिल हुईं. इस दौरान निमरत झुग्गी-झोपड़ियों में मासिक धर्म स्वच्छता किट बांटीं.
निमरत ने बांटे सैनेटरी किट
जिस किट को निमरत बांट रही हैं उसमें वो सारी चीजें हैं हर महिला के लिए जरूरी है. इसमें सैनिटरी पैड्स, डिस्पोजल पाउच और स्वच्छता संबंधी आवश्यक चीजें भी हैं. इन चीजों के साथ ही एक छोटी किताब भी शामिल है. जिसमें बताया गया है कि पीरियड्स के दौरान खुद को ठीक कैसे रखते हैं.
ना करें शर्मिंदगी महसूस
निमरत ने कहा- 'पीरियड किसी भी महिला के स्वास्थ्य के लिए जरूरी और नेचुरल हिस्सा है. फिर भी यह चुप्पी में लिपटा हुआ है. लोग इस बारे में बात नहीं करते, लड़कियां संकोच महसूस करती हैं, खासकर पिछड़े क्षेत्रों में. मासिक धर्म से संबंधित चीजों को इन जगहों पर बांटने से फायदा होगा. उम्मीद है कि यह प्रयास न केवल जीवन के बुनियादी चीजों की कमी को पूरी करता है, बल्कि पीरियड्स के बारे में बातचीत को सामान्य बनाना भी सुनिश्चित करता है, ताकि किसी भी लड़की को इस विषय को लेकर शर्मिंदा महसूस न करना पड़े या स्कूल न छोड़ना पड़े.'
इस फिल्म में आएंगी नजर
22 अप्रैल को 'विश्व पृथ्वी दिवस' के मौके पर निमरत कौर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने पहली बार कुमाऊं में जादुई बुरांश फूल खिलते देखा. धरती के असीम उपहारों के लिए आभार व्यक्त करते हुए निमरत ने अपने 'कुमाऊंनी सपने' की झलकियां भी शेयर की थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में देशभक्ति पर बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'स्काई फोर्स'में नजर आई थीं.फिल्म में निमरत के साथ अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान अहम भूमिकाओं में हैं. निमरत ने फिल्म में अक्षय की ऑनस्क्रीन पत्नी का किरदार निभाया था.निमरत जल्द ही अपकमिंग पॉलिटिकल-थ्रिलर 'सेक्शन 84' में नजर आएंगी. फिल्म में निमरत के साथ अमिताभ बच्चन और डायना पेंटी भी हैं.
इनपुट -एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.