Nirupa Roy Birth Anniversary: बॉलीवुड की दर्जनों फिल्मों में मां के किरदार से अपनी दमदार पहना बनाने वाली निरूपा रॉय (Nirupa Roy) आज भले ही हमारे बीच मौजूद नहीं है, लेकिन उनकी फिल्में और उनका अभिनय उनकी यादों को आज भी लोगों के बीच ताजा रखे हैं. निरूपा रॉय की 4 जनवरी की बर्थ एनिवर्सरी है. निरूपा रॉय का जन्म 4 जनवरी, 1931 को गुजरात के वलसाड में हुआ था और उनका निधन 13 अक्टूबर, 2004 को मुंबई में हुआ था.
उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत साल 1949 में आई फिल्म 'मंजिल' से की थी. उन्होंने इंडस्ट्री को पूरे 50 साल से ज्यादा दिए और इस दौरान उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. इतना ही उनके अभिनय को काफी सराहा जाता था, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वो कभी भी एक्ट्रेस बनना नहीं चाहती थी. उन्होंने ऐसा अपने पति के लिए. जी हां, इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था.
पति बनना चाहते थे एक्टर
उन्होंने बताया था कि आखिर क्यों उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा. निरूपा रॉय ने इंटरव्यू में बताया था, 'उनके पति को फिल्में देखने को बेहद शौक था. इतना ही नहीं, वो खुद भी एक एक्टर बनाने का सपना देखते थे, जिसका मौका उनका एक बार मिला भी था'. एक्ट्रेस ने आगे बताया था, 'एक बार उनकी नजर गुजराती न्यूजपेपर के एक ऐड पर पड़ी, जो फिल्म के एक्टर के लिए था, जिसके बाद वो निरूपा को लेकर बी एम व्यास (B M Vyas) से मिलने पहुंचे, लेकिन वो ये नहीं जानती थी कि यहां से उनकी जिंदगी बदलने वाली हैं'.
ऐसे हुई थी निरूपा की फिल्मों में एंट्री
एक्ट्रेस ने बताया, 'उनसे मिलने के लिए उन्होंने गुजारिश की वो एक एक्टर बनना चाहते हैं तो वो उनको फिल्म में काम करने का मौक दे, लेकिन व्यास ने उनकी बात नहीं मानी और उनसे कहा आपकी पर्सनालिटी एक एक्टर के जैसी नहीं है, लेकिन उन्होंने साथ में यह भी कहा कि तुम्हारी पत्नी को फिल्मों में काम दिला सकते हैं. बस उनके पति राजी हो गए और यहां से उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एंट्री की'. हालांकि, शुरुआतनें निरूपा ने सबसे ज्यादा धार्मिक फिल्मों में काम किया और उनमें देवी मां का किरदार निभाया करती थीं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.