trendingNow12803429
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'निशांची' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य, 19 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर मचेगा बवाल

अनुराग कश्यप ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. इस फिल्म का नाम 'निशांची' है. इस फिल्म से ऐश्वर्य ठाकरे डेब्यू कर रहे हैं. ऐश्वर्य बाल ठाकरे के पोते हैं.

अनुराग कश्यप और ऐश्वर्य ठाकरे
अनुराग कश्यप और ऐश्वर्य ठाकरे
Shipra Saxena|Updated: Jun 16, 2025, 06:36 PM IST
Share

Nishaanchi Film Anurag Kashyap: मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. इस फिल्म का नाम 'निशांची' है. इस फिल्म का एक टीजर भी सामने आया है जो काफी अलग और मजेदार है. इस फिल्म में दो ऐसे भाइयों की उलझी हुई जिंदगी को बखूबी दिखाया गया है, जिनकी राहें एक-दूसरे से अलग हैं. लेकिन उनके फैसले किस्मत तय करती है. 

अनुराग कश्यप की थ्रिलर फिल्म

फिल्म का ऐलान प्राइम वीडियो पर टीजर के साथ किया. इसके कैप्शन में लिखा- 'लाइट्स, कैमरा और एक्शन...ये फिल्म देखने के लिए तैयार हो जाओ. निशांची आ रही आपके थिएटर में 19 सितंबर को.'

2016 में लिखी थी कहानी

इस फिल्म के बारे में  निर्देशक अनुराग कश्यप ने कहा- 'हमने निशांची की कहानी 2016 में लिखी थी. तब से, मैं इस मूवी को ठीक वैसे ही बनाना चाहता था जैसे इसे होना चाहिए, और ऐसे स्टूडियो की तलाश में था,जिसे मुझ पर पूरा भरोसा हो. सच कहूं तो मेरी सभी फिल्मों के साथ भी ऐसा ही हुआ,जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया- और उन फिल्मों को बेहतरीन निर्माताओं और बेहतरीन स्टूडियो का भरपूर सहयोग मिला. निशांची इंसानी जज्बातों को हूबहू बयां करने वाली कहानी है, जिसमें प्यार, वासना, सत्ता, जुर्म और सजा, धोखे, प्रायश्चित और इन सब के नतीजों को बखूबी दिखाया गया है.'

'मेरे से नहीं मिलेगा आपको...'कास्टिंग काउच पर एक्टर का बड़ा खुलासा, टीवी में रातोंरात बन गए थे स्टार, फिर हो गए फ्लॉप

 

बाल ठाकरे के पोते कर रहे डेब्यू

'मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे इतने अच्छे लोगों के साथ-साथ शानदार कलाकारों और सबसे खूबसूरत क्रू का साथ मिला. जिन्होंने इस कहानी को पर्दे पर ठीक वैसे ही उतारा, जैसा मैं चाहता था. हम बहुत एक्साइटेड हैं और थोड़ी घबराहट भी है, और अब हम इस सितंबर में सिनेमाघरों में आने वाली मूवी को दर्शकों तक पहुंचाने के लम्हे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें, इस फिल्म में मोनिका पंवर, मोहम्मद जीशान आयुब और कुमुद मिश्रा लीड रोल में हैं. इसके साथ ही इस फिल्म से ऐश्वर्य ठाकरे डेब्यू कर रहे हैं. ऐश्वर्य बाल ठाकरे के पोते हैं. बाल ठाकरे के बेटे जयदेव ठाकरे और स्मिता की शादी हुई थी. लेकिन अब दोनों का तलाक हो गया है.

 

 

Read More
{}{}