बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही को मुंबई एयरपोर्ट पर रोते हुए नजर आईं. इस दौरान का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नोरा को ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. साथ ही उन्हें अपनी आंखों से आंसू पोंछते हुए देख गया. वह जल्दी-जल्दी से अंदर जा रही हैं. इस दौरान जा एक फैन सेल्फी लेने के लिए उनके करीब जाता है, तो उनके बॉडीगार्ड ने उसे धक्का मार पीछे किया. आमतौर पर नोरा फ्लाइट में चढ़ने से पहले पैपराजी को थोड़ा एंटरटेन जरूर करती हैं. लेकिन रविवार शाम नोरा बिना किसी से बातचीत किए सीधे एयरपोर्ट की ओर बढ़ गईं.
एयरपोर्ट पर रोती नजर आईं नोरा
इस दौरान नोरा फतेही ने अपने आंसू छिपाने के लिए सनग्लासेस भी पहने हुए थे, फिर भी एयरपोर्ट में एंट्री करते समय उनके रोने का अंदाजा लगाया जा सकता था. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नोरा फतेही काफी अपसेट लग रही हैं. हालांकि, इस बारे में अभी कोई खबर सामने नहीं आई है. इसी बीच एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उर्दू में एक प्रार्थना पोस्ट की, जो आमतौर पर किसी के निधन पर पढ़ी जाती है. ऐसे में अब उनके फैंस कमेंट्स कर अपनी चिंता जता जता रहे हैं.
इंस्टा स्टोरी पर लिखी ये बात
बता दें कि नोरा फतेही का टोरंटो में पली-बढ़ी हैं. लेकिन साल 2014 में नोरा ने ‘रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने ‘दिलबर’, ‘ओ साकी साकी’, ‘कमरिया’ और ‘गर्मी’ जैसे हिट गानों में अपने शानदार डांस परफॉर्मेंस से पॉपुलैरिटी हासिल की. अभी वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा को आखिरी बार नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘द रॉयल्स’ में देखा गया था. वह कन्नड़ एक्शन फिल्म ‘केडी– द डेविल’ में नजर आएंगी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.