trendingNow12584250
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

मंदाकिनी नहीं, इस 14 साल की लड़की को 'राम तेरी गंगा मैली' में लेना चाहते थे राज कपूर; फिर क्यों नहीं बन पाई बात?

Raj Kapoor: हिंदी सिनेमा के दिवंगत दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर राज कपूर ने कई फिल्में की और बनाई. उन्हीं में से एक 1985 में आई 'राम तेरी गंगा मैली' भी है. इस फिल्म में राजीव कपूर और  मंदाकिनी की केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया था. लेकिन क्या सच में मंदाकिनी इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं?

Raj Kapoor Film Ram Teri Ganga Maili
Raj Kapoor Film Ram Teri Ganga Maili
Vandana Saini|Updated: Jan 02, 2025, 09:29 AM IST
Share

Raj Kapoor Film Ram Teri Ganga Maili: लोग आज भी मंदाकिनी की फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' में उनके किरदार गंगा को याद करते हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन हिंदी सिनेमा के दिवंगत दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर राज कपूर ने किया था. ये उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म थी, जो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इतना ही नहीं, ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी और 1980 के दशक की सबसे सफल फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस फिल्म में मंदाकिनी के साथ राजीव कपूर नजर आए थे. 

दोनों की केमिस्ट्री मे दर्शकों का दिल जीत लिया था. लेकिन क्या सच में मंदाकिनी इस फिल्म के लिए राज कपूर की पहली पसंद नहीं थीं. हाल ही में एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने खुलासा किया कि इस फिल्म के लिए सबसे पहले उन्हें चुना गया था. उन्होंने बताया कि जब इस फिल्म का ऑफर उनको मिला था तब उनकी उम्र सिर्फ 14 साल थी. इसलिए राज कपूर ने उन्हें इस रोल के लिए ठीक नहीं समझा. खुशबू ने विक्की लालवानी से बातचीत में कहा, 'राज कपूर मुझे ‘राम तेरी गंगा मैली’ से लॉन्च करना चाहते थे'. 

मंदाकिनी नहीं, ये एक्ट्रेस थी पहली पसंद 

उन्होंने बताया, 'हमारे फोटोशूट भी हुए थे. उन्होंने कहा था, ‘ये मेरी गंगा है’. लेकिन फिल्म का कोलकाता वाला सीन पहले शूट होना था, जहां गंगा मां बनी हुई है. मेरी उम्र 14 साल से भी कम थी और राज जी ने कहा, ‘बच्ची के हाथ में बच्चा ठीक नहीं लगेगा’. इस वजह से मुझे फिल्म नहीं मिली'. हालांकि, खुशबू ने भी बाद में पॉपुलैरिटी हासिल की और वे राजीव कपूर की अच्छी दोस्त भी थीं. इंटरव्यू में खुशबू ने राजीव कपूर की हेल्थ पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'राजीव को दिल की समस्या थी'.

ये है देश की सबसे अमीर हीरोइन, शाहरुख खान के साथ करती हैं बिजनेस; 4600 करोड़ की हैं मालकिन

राजीव कपूर की अच्छी दोस्ती थीं खुशबू

साथ ही उन्होंने उन्होंने बताया, 'उनकी शराब की लत से परेशानी बढ़ रही थी. हमने उन्हें आदत छोड़ने को कहा, लेकिन सफल नहीं हो सके. उनके घुटने की सर्जरी हुई थी, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ. जब उनकी मौत हुई, मैं मुंबई में थी. बोनी कपूर ने मुझे फोन कर बताया कि ‘चिम्पू अब नहीं रहे’. ये खबर सुनकर मैं सदमे में आ गई'. खुशबू ने बताया कि उनके पास अब भी राजीव कपूर का नंबर है और उन्हें इस बात का बहुत अफसोस है कि वे उनके परिवार से संपर्क नहीं कर पाईं.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}