trendingNow12044121
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Nupur Shikhare Net Worth: आखिर कितने रईस हैं आमिर खान के दामाद नुपुर शिखरे? ऐसा दिखता है आयरा का ससुराल

Nupur Shikhare Net Worth: आमिर खान के होने वाले दामाद नुपुर शिखरे इन दिनों सुर्खियों में हैं. बता दें कि नुपुर शिखरे किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं और आलीशान लाइफ जीते हैं. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नुपुर की नेटवर्थ समेत तमाम दिलचस्प जानकारी.  

Nupur Shikhare Net Worth: आखिर कितने रईस हैं आमिर खान के दामाद नुपुर शिखरे? ऐसा दिखता है आयरा का ससुराल
Geetu Katyal|Updated: Jan 04, 2024, 08:21 PM IST
Share

Nupur Shikhare Net Worth: आयरा खान और नुपुर की जोड़ी की इन दिनों हर कोई चर्चा कर रहा है. बीते दिन कपल ने धूमधाम तरीके से कोर्ट मैरिज की. आमिर की लाडली आयरा खान (Ira Khan) को तो लोग जानते हैं. मगर, दामाद नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) लाइमलाइट से दूर रहते हैं. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि वो है कौन, उनका घर कहां है और उनकी नेटवर्थ कितनी है. आइए जानते हैं नुपुर के बारे में तमाम डिटेल्स. 

क्या करते हैं नुपुर शिखरे

आमिर खान के दामाद नुपुर शिखरे कई सारे सेलिब्रिटीज के फिटनेस कोच हैं. नुपुर का जन्म 17 अक्टूबर 1985 में पुणे में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई से पूरी की है. नुपुर आमिर खान और सुष्मिता सेन जैसे कई सितारों के लिए काम कर चुके हैं. नुपुर और आयरा की लव स्टोरी की बात करें, तो वो साल 2019 में शुरू हुई थी. दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया जाता था. 

नुपुर शिखरे की नेटवर्थ जानें 
नुपुर शिखारे ने आमिर खान, सुष्मिता सेन, पुलकित सम्राट और राणा दग्गुबाती जैसे बड़े नामों के साथ काम किया है. जीक्यू की रिपोर्ट की मानें तो उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 8.2 करोड़ रुपये की है. वो फिटनेस ट्रेनिंग देने की मोटी रकम वसूल करते हैं. 

आयरा खान के सास क्या करती हैं? 
नुपुर शिखरे के परिवार में एक से बढ़कर एक कलाकार मौजूद हैं. उनकी मां का नाम प्रीतम शिखरे है, जो पेशे से कथक डांसर और ट्रेनर हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि सुष्मिता सेन की बेटी को भी नुपुर शिखरे ने ही ट्रेनिंग दी है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Popeye ⚓ (@nupur_popeye)

बेहद खूबसूरत है आयरा खान का ससुराल 
आयरा खान का ससुराल बहुत खूबसूरत दिखता है. नुपुर का घर मुंबई में है. इंस्टाग्राम पर मौजूद तस्वीरों और वीडियोज में उनका घर काफी शानदार नजर आ रहा है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Popeye ⚓ (@nupur_popeye)

आयरा और नुपुर जल्द ही उदयपुर में रॉयल वेडिंग करने वाले है. यह शादी बहुत ही शानदार रिजॉर्ट में होगी. जिसका किराया करोड़ों में है. 

Read More
{}{}