Pranutan Bahl Hollywood Debut: 70 से 80 के दौर में बॉलीवुड से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाली और दिवंगत दिग्गज एक्ट्रेस नूतन (Nutun) की पोती और एक्टर मोहनीश बहल (Mohnish Behl) की बेटी प्रनूतन बहल बड़े पर्दे पर अपने जलवे बिखेरने के लिए एकदम तैयार है. जी हां, प्रनूतन बहल (Pranutan Bahl) जल्द ही अपना पहला हॉलीवुड डेब्यू देने जा रही हैं. वो अमेरिकी एक्टर और फिल्म निर्माता रहसान नूर (Rahsaan Noor) के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करती नजर आएंगी.
दोनों एक साथ 'कोको एंड नट' (Coco And Nut) में साथ नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर प्रनूतन काफी एक्साइटेड हैं और साथ ही उनके फैंस भी उनके डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हैं. फिल्म को लेकर बताया जा रहा है कि ये एक रोमांटिक जॉनर की फिल्म होने वाली है और इस फिल्म का डायरेक्शन खुद रहसान नूर ने किया है. इस फिल्म की कहानी एक एंबिशियस यंग लड़की के ईद-गिर्द घूमती है, जो अपनी शादी बचाने के लिए कई तरह की परेशानियों का सामना करती है.
हॉलीवुज फिल्म से डेब्यू करेंगी प्रनूतन बहल
इस किरदार को प्रनूतन निभाने वाली हैं. इस फिल्म को हिंदी और इंग्लिश भाषा में रिलीज किया जाएगा. फिल्म की शूटिंग इसी साल जून और जुलाई में शिकागो में शुरू होगी, जिसमें अमेरिकन और इंडियन इंडस्ट्री के कई कलाकार और क्रू शामिल होंगे. वहीं, अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म के बारे में बात करते हुए 'मैं हमेशा से एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म में काम करना चाहती थी और 'कोको एंड नट' वैसी ही एक खूबसूरत कहानी है, जिसमें मेरा किरदार 'नट' का है, जो अपनी लाइफ में एक ट्रास्फॉमेटिव दौर से गुजरती है'.
फिल्म को लेकर कर रही ऐसा महसूस
उन्होंने आगे कहा, 'मैं बहुत आभारी हूं कि मैंने ऐसी फिल्म के साथ इंटरनेशनल लेवल पर अपनी शुरुआत कर रही हूं'. वहीं, इस फिल्म के बारे में रहसान नूर का कहना है, 'फिल्म बनाने का एक और मौका पाकर मैं असल में आभारी हूं. वो भी एक ऐसे सब्जेक्ट पर जो न केवल मेरे लिए पर्सनल है, बल्कि एक ऐसा सब्जेक्ट है, जिससे मैंने दुनिया भर में बहुत से लोगों को जुड़ा हुआ पाया है'. बता दें, रहसान नूर को आखिरी बार साल 2018 में आई बंगाली फिल्म 'बंगाली ब्यूटी' में देखा गया था, जिसको दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.