Manoj Muntashir On Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया. इस ऑपरेशन के तहत सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इन हमलों में कई आतंकी बंकर और उनके छिपने के ठिकाने पूरी तरह तबाह कर दिए गए. सेना की इस बड़ी कार्रवाई से देशवासियों का मनोबल बढ़ा है और लोगों को काफी संतोष भी मिला.
इस बीच कई बॉलीवुड कलाकारों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की जमकर तारीफ की और भारत सरकार के इस कदम की जमकर सराहना की. इसी बीच बॉलीवुड के गीतकार-राइटर मनोज मुंतशिर अपने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो शेयर की हैं, जिसमें वो पाकिस्तान को लताड़ लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में मनोज कहते है कि पाकिस्तान ने पूरे इतिहास में हमसे 4 युद्ध लड़े और चारों हार गए. उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि अगर वो मेडल पहनते हैं, तो क्या वो कैंडी क्रश खेलकर जीते हैं?
मनोज ने पाकिस्तान को खूब लताड़ा
मनोज मुंतशिर के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप शेयर की जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को औकात में रहने को कहते नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्होंने कहा, 'हर बार हारने के बाद भी पाकिस्तान हमसे उलझता रहता है. वो लोग जो आटा लेने के लिए लाइन में खड़े रहते हैं, उन्हें कश्मीर चाहिए. ये बात समझ से परे है'. उन्होंने कहा, 'आटा मांगने के लिए लाइन में लगते हो आर सपने कश्मीर पाने के देखते हो. औकात से बाहर मत जाओ'.
मनोज ने पाकिस्तान पर कसा तंज
वीडियो में पाकिस्तान पर तंज कसते हुए मुंतशिर ने आगे कहते है, 'दुनिया में रहने के लिए कई अच्छी जगहें हैं, लेकिन बेहतर यही है कि पाकिस्तान अपनी औकात में रहे'. उनका कहना है कि बार-बार मुंह की खाने के बाद भी अगर कोई देश अपनी गलती न समझे, तो उसे साफ शब्दों में समझाना जरूरी हो जाता है. इससे पहले भी मनोज मुंतशिर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की एक तस्वीर शेयर करते हुए भारतीय सेना के जज्बे को सलाम किया था. उन्होंने उस तस्वीर के साथ लिखा, 'जय हिंद, जय हिंद की सेना'.
22 अप्रैल को हुआ था हमला
बता दें, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम पर हमला 22 अप्रैल को हुआ था. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर टूरिस्ट थे और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. हमले के 15 दिन बाद यानी 6 मई 2025 को, भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस कार्रवाई की हर किसी ने खूब सराहना की और आने वाले दिनों में क्या होने वाला है इसको जानने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.