trendingNow12224535
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

ओरी ने मौनी रॉय को कहा 'मोहिनी', सुनते ही चकराया लोगों का दिमाग, बोले - 'इसे प्लीज बताओ...'

Orry Trolled: ओरी का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में ओरी मौनी रॉय का नाम गलत लेते दिख रहे हैं. फैंस ने जैसे ही इसे नोट किया, ओरी ट्रोल हो गए. आप भी देखें वायरल वीडियो. 

ओरी ने मौनी रॉय को कहा 'मोहिनी', सुनते ही चकराया लोगों का दिमाग, बोले - 'इसे प्लीज बताओ...'
Geetu Katyal|Updated: Apr 27, 2024, 02:49 PM IST
Share

Orry Trolled: ओरी से जुड़ा छोटा से छोटा अपडेट भी इंटरनेट पर छा जाता है. कभी उनकी कोई फोटो वायरल होती है. तो कभी ओरी का बयान सुर्खियों में आ जाता है. हाल ही में सामने आए वीडियो में ओरी ने एक फिर ऐसा कुछ कह दिया कि वो वायरल हो गए हैं. वीडियो में वो मौनी रॉय की बात करते दिख रहे हैं और उन्हें अपने दोस्त बता रहे हैं. पर ओरी एक्ट्रेस का नाम गलत कहते सुनाई दे रहे हैं. इसी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. फैंस इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. 

ओरी ने लिया मौनी रॉय का गलत नाम  

वीडियो में ओरी पूछते हैं कि मोहिनी रॉय...आप जानते हैं कि वो कौन हैं? फिर ओरी कहते हैं कि वो ज्यादातर हिंदी फिल्में नहीं देखते हैं. लेकिन उन्होंने मोहिनी रॉय को 'ब्रहमारामा' में देखा था. वो उन्हें देख इंप्रेस भी हो गए. इसके बाद वो कहते हैं कि सिंगर गुरु रंधावा ने उन्हें वीडियो कॉल पर मोहिनी से बात कराई और एक्ट्रेस ने ओरी को फॉलो भी किया. ओरी कहते हैं कि उन्होंने मोहिनी के साथ अपनी दोस्ती को मेनिफेस्ट किया था. 

गुमशुदा होने से पहले 'तारक मेहता' के 'सोढ़ी' की हालत नहीं थी ठीक, दोस्त ने बताया- न सही से खा-पी रहे थे, ना बीपी सही था

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

पूरी बातचीत के दौरान ओरी को मोहिनी रॉय और 'ब्रहमारामा' कहते हुए देखा गया. जबकि वो बात मौनी रॉय और फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की कर रहे थे. लोगों का कहना है कि एक तरफ ओरी एक्ट्रेस को दोस्त बता रहे हैं और दूसरी तरफ उनका नाम भी नहीं जानते. 

जमकर हो रही है ट्रोलिंग 

ओरी का यह वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर छा गया है. लोग वीडियो देख अलग-अलग तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं. कुछ उन पर हंसते दिख रहे हैं तो  कुछ को गुस्सा भी आ रहा है. एक यूजर ने लिखा कि इसे प्लीज कोई सही नाम बताओ. तो दूसरे यूजर ने कहा, 'इसे कुछ खास इंग्लिश भी बोलनी नहीं आती है.' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

बैकलेस ड्रेस में पोज दे रही इस एक्ट्रेस की अदा है बेहद कातिलाना, हिट गानों में भी आ चुकी हैं नजर, पहचाना कौन?

सेलेब बन गए हैं ओरी

बता दें कि ओरी आज एक बड़ा नाम बन गए हैं. बड़े-बड़े सितारों से लेकर अंबानी की पार्टी तक, ओरी हर जगह छाए रहते हैं.  

Read More
{}{}