Orry Trolled: ओरी से जुड़ा छोटा से छोटा अपडेट भी इंटरनेट पर छा जाता है. कभी उनकी कोई फोटो वायरल होती है. तो कभी ओरी का बयान सुर्खियों में आ जाता है. हाल ही में सामने आए वीडियो में ओरी ने एक फिर ऐसा कुछ कह दिया कि वो वायरल हो गए हैं. वीडियो में वो मौनी रॉय की बात करते दिख रहे हैं और उन्हें अपने दोस्त बता रहे हैं. पर ओरी एक्ट्रेस का नाम गलत कहते सुनाई दे रहे हैं. इसी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. फैंस इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
ओरी ने लिया मौनी रॉय का गलत नाम
वीडियो में ओरी पूछते हैं कि मोहिनी रॉय...आप जानते हैं कि वो कौन हैं? फिर ओरी कहते हैं कि वो ज्यादातर हिंदी फिल्में नहीं देखते हैं. लेकिन उन्होंने मोहिनी रॉय को 'ब्रहमारामा' में देखा था. वो उन्हें देख इंप्रेस भी हो गए. इसके बाद वो कहते हैं कि सिंगर गुरु रंधावा ने उन्हें वीडियो कॉल पर मोहिनी से बात कराई और एक्ट्रेस ने ओरी को फॉलो भी किया. ओरी कहते हैं कि उन्होंने मोहिनी के साथ अपनी दोस्ती को मेनिफेस्ट किया था.
पूरी बातचीत के दौरान ओरी को मोहिनी रॉय और 'ब्रहमारामा' कहते हुए देखा गया. जबकि वो बात मौनी रॉय और फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की कर रहे थे. लोगों का कहना है कि एक तरफ ओरी एक्ट्रेस को दोस्त बता रहे हैं और दूसरी तरफ उनका नाम भी नहीं जानते.
जमकर हो रही है ट्रोलिंग
ओरी का यह वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर छा गया है. लोग वीडियो देख अलग-अलग तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं. कुछ उन पर हंसते दिख रहे हैं तो कुछ को गुस्सा भी आ रहा है. एक यूजर ने लिखा कि इसे प्लीज कोई सही नाम बताओ. तो दूसरे यूजर ने कहा, 'इसे कुछ खास इंग्लिश भी बोलनी नहीं आती है.'
सेलेब बन गए हैं ओरी
बता दें कि ओरी आज एक बड़ा नाम बन गए हैं. बड़े-बड़े सितारों से लेकर अंबानी की पार्टी तक, ओरी हर जगह छाए रहते हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.