Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए नरसंहार का वीडियो और गोलियों की गड़गड़ाहट की आवाज जिसने भी सुनी उसका खून खौल रहा है. हर कोई सोशल मीडिया पर इन वीडियोज को देखने के बाद इतने गुस्से में है कि र भड़ास निकाल रहा है. तमाम सेलेब्स के बाद अब राइटर मनोज मुंतशिर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मुंतशिर कह रहे हैं कि अगर महादेव बोलकर एक नहीं हो सकते तो अल्लाह-हू-अकबर बोलकर एक हो जाओ.
नहीं बनाना चाहता था वीडियो
इस वीडियो को शेयर करते हुए मनोज कह रहे हैं कि वो कभी भी इस वीडियो को नहीं बनाना चाहते थे. 'मुसलमान हो, अच्छा कलमा पढ़कर सुनाओ. नहीं आता हिंदू..और फिर गोलियों की आवाज सुनाई देती है. बधाई हो कि ये गोलियां आपके किसी अपने को नहीं लगी. पहलगाम में आपका कोई बेटा या भाई नहीं मारा गया. सवाल ये है कि आखिर कितने दिन बचोगे? कश्मीर नहीं जाओगे तो मुर्शिदाबाद में मारे जाओगे. कलकत्ता में मारे जाओगे. गोधरा में मारे जाओगे. दिल्ली या मुजफ्फरनगर में मारे जाओगे. अगर तुमने तय कर लिया है कि तुम शेर नहीं बकरे हो तो, कटने के लिए तैयार रहो. नंबर बस आने वाला है.'
अल्लाह हू अकबर बोलकर...
इसके बाद मनोज ने एक आइडिया दिया कि कैसे सब लोग एक हो सकते हैं. इसके बाद वीडियो में कह रहे हैं- 'हर हर महादेव बोलकर तुम एक तो हो नहीं सकते. तो अल्लाह हू अकबर बोलकर घुटने ही टेक दो, कलमा वलमा ही सीख लो, जा तो बच जाएगी. सर तो धड़ से अलग नहीं होगा. बुरा लग रहा है ना, अंगलियां मुझे कमेंट में गाली देने के लिए मचल रही हैं.अगर तुम्हारी भुजाएं इतनी फड़कती तो उन 25 मासूम और निर्दोष हिंदुओ की ऐसी अकाल मृत्यु नहीं होती. परेशानी ये है कि तुम लोग अभी भी नहीं समझोगे.' मनोज मुंतशिर का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.