trendingNow12729167
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'अल्लाह हू अकबर बोलकर घुटने ही टेक दो...' पहलगाम आतंकी हमले पर आग बबूला हुए मनोज मुंतशिर, VIDEO में निकाली सारी भड़ास

Manoj Muntashir ने पहलगाम में हुए नरसंहार पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राइटर इतने नाराज और गुस्से में हैं कि हिंदू और मुसलमानों को लेकर ऐसी बात कह दी कि वीडियो पलक झपकते ही वायरल हो गया.  

मनोज मुंतशिर
मनोज मुंतशिर
Shipra Saxena|Updated: Apr 24, 2025, 12:53 PM IST
Share

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए नरसंहार का वीडियो और गोलियों की गड़गड़ाहट की आवाज जिसने भी सुनी उसका खून खौल रहा है. हर कोई सोशल मीडिया पर इन वीडियोज को देखने के बाद इतने गुस्से में है कि र भड़ास निकाल रहा है. तमाम सेलेब्स के बाद अब राइटर मनोज मुंतशिर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मुंतशिर कह रहे हैं कि अगर महादेव बोलकर एक नहीं हो सकते तो अल्लाह-हू-अकबर बोलकर एक हो जाओ.

नहीं बनाना चाहता था वीडियो
इस वीडियो को शेयर करते हुए मनोज कह रहे हैं कि वो कभी भी इस वीडियो को नहीं बनाना चाहते थे. 'मुसलमान हो, अच्छा कलमा पढ़कर सुनाओ. नहीं आता हिंदू..और फिर गोलियों की आवाज सुनाई देती है. बधाई हो कि ये गोलियां आपके किसी अपने को नहीं लगी. पहलगाम में आपका कोई बेटा या भाई नहीं मारा गया. सवाल ये है कि आखिर कितने दिन बचोगे? कश्मीर नहीं जाओगे तो मुर्शिदाबाद में मारे जाओगे. कलकत्ता में मारे जाओगे. गोधरा में मारे जाओगे. दिल्ली या मुजफ्फरनगर में मारे जाओगे. अगर तुमने तय कर लिया है कि तुम शेर नहीं बकरे हो तो, कटने के लिए तैयार रहो. नंबर बस आने वाला है.'

'राक्षसों को बाहर निकालें...'पहलगाम नरसंहार पर मुसलमानों को लेकर ये क्या बोल गईं रिद्धी डोगरा? वायरल हो रहा बयान

 

अल्लाह हू अकबर बोलकर...

इसके बाद मनोज ने एक आइडिया दिया कि कैसे सब लोग एक हो सकते हैं. इसके बाद वीडियो में कह रहे हैं- 'हर हर महादेव बोलकर तुम एक तो हो नहीं सकते. तो अल्लाह हू अकबर बोलकर घुटने ही टेक दो, कलमा वलमा ही सीख लो, जा तो बच जाएगी. सर तो धड़ से अलग नहीं होगा. बुरा लग रहा है ना, अंगलियां मुझे कमेंट में गाली देने के लिए मचल रही हैं.अगर तुम्हारी भुजाएं इतनी फड़कती तो उन 25 मासूम और निर्दोष हिंदुओ की ऐसी अकाल मृत्यु नहीं होती. परेशानी ये है कि तुम लोग अभी भी नहीं समझोगे.' मनोज मुंतशिर का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

 

 

 

Read More
{}{}