Fans Demanded Ban Fawad Khan Film: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस हमले में आतंकियों ने निशाना बनाते हुए दो विदेशी नागरिकों समेत 16 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया. इस हमले में स्थानीय निवासी समेत 20 से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबरें हैं. वहीं पाकिस्तान सरकार ने इस हमले में हुई जानमाल की हानि पर चिंता व्यक्त की, लेकिन इसे आतंकवादी कृत्य बताने या इसकी निंदा करने से परहेज किया. पड़ोसी मुल्क की इस प्रतिक्रिया के बाद लोगों का गुस्सा अब पाकिस्तानी कलाकारों पर फूट रहा है. इस कड़ी में लोग अब पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल को बैन करने की मांग कर रहे हैं.
गुस्साए लोगों ने की फिल्म के बहिष्कार की मांग
फिल्म अबीर गुलाल 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. लेकिन आतंकी हमले से गुस्साए लोग उनकी फिल्म का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं. एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा- क्या हम अभी भी भारत में पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म अबीर गुलाल को रिलीज होने देंगे? वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि अबीर गुलाल को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा. एक अन्य यूजर ने लिखा कि पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों को बायकॉट करिए. एक तरफ ये हमारे लोगों को मार रहे हैं और दूसरी तरफ बॉलीवुड इनके साथ फिल्में बना रहा है.
Abir Gulaal shouldn't release in India
Aditya Agarwal (Aditya2000apr) April 23, 2025
Still in favor of Pakistani actors in Indian cinema Are we still going to allow movies like Abir Gulaal to be made in India with Pakistani actors PahalgamTerrorAttack Kashmir Pahalgam
Avi Nash (avinashpattnaik) April 23, 2025
अबीर गुलाल एक रोमांटिक क्रॉस बॉर्डर फिल्म
बता दें कि अबीर गुलाल एक रोमांटिक क्रॉस बॉर्डर फिल्म है. इसमें सीमा पार की लवस्टोरी को दिखाया गया है. फिल्म में फवाद खान के अपोजिट वाणी कपूर हैं. इनके अलावा, सोनी राजदान, फरीदा जलाल, लीजा हेडन और राहुल वोहरा लीड रोल में हैं. फिल्म का डायरेक्शन आरती एस बागड़ी ने किया है.
For everyone whose partner is a total Tain TainTainTain dropping tomorrowAbirGulaal in cinemas from 9th May twitter.com/xFwCNohaag
Vaani Kapoor (Vaaniofficial) April 22, 2025
पहले भी करना पड़ा था मुश्किलों का सामना
यह पहली बार नहीं है, जब फवाद खान को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले वह ऐ दिल है मुश्किल के रिलीज के समय भी ऐसे ही मुश्किलों का सामना कर चुके हैं. साल 2016 में ऐ दिल है मुश्किल रिलीज हुई थी. फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ-साथ फवाद भी लीड रोल में थे. मूवी की रिलीज के तकरीबन एक महीने पहले उरी हमला हुआ, जिसके बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था. हालांकि, बाद में इसे हटा दिया गया था. (एजेंसी)
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.