trendingNow12729288
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

पहलगाम नरसंहार का 'अबीर गुलाल' पर असर, पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म भारत में बैन

फवाद खान की फिल्म पर लगातार बैन की मांग हो रही थी. अब इस के बैन की मांग पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मुहर लगा दी है. फवाद खान की अबीर गुलाल 'को भारत में बैन कर दिया गया है.

फवाद खान फिल्म अबीर गुलाल
फवाद खान फिल्म अबीर गुलाल
Shipra Saxena|Updated: Apr 24, 2025, 02:55 PM IST
Share

Abir Gulal Ban: पहलगाम में नरसंहार के बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म पर लगातार बैन की मांग हो रही थी. अब इसके बैन की मांग पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मुहर लगा दी है. फवाद खान की 'अबीर गुलाल' को भारत में बैन कर दिया गया है. ये ऐलान फिल्म के मेकर्स के लिए तगड़ा झटका है. खास बात है समाज के कई तबकों से इस फिल्म का विरोध जताया जा रहा था. जिसके बाद ये बड़ा फैसला लिया गया.

2019 के बाद पाक कलाकार बैन
एफडब्ल्यूआईसीई ने अपने सभी सदस्यों को आदेश दिया है कि वे दुनिया में कहीं भी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम ना करें. दरअसल, पुलवामा हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लग गया था.जिसके बाद सालों तक किसी भी पाक एक्टर को भारत की फिल्म में काम नहीं मिला. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vaani Kapoor (@vaanikapoor)

9 मई को थिएटर में देने वाली थी दस्तक

खास बात है कि बैन से पहले ये फिल्म सिनेमाघर में 9 मई को दस्तक देने वाली थी. लेकिन भारत में फिल्म पर लगे बैन के बाद ये फिल्म अब इंडिया में देखने को नहीं मिलेगी. खास बात है कि बायकॉट की मांग के चलते फिल्म के म्यूजिक को भी दुबई में लॉन्च किया गया था. जिसमें वाणी कपूर और फवाद खान ने खूब मस्ती की थी.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by City

'अबीर गुलाल' के बाद प्रभास की Fauji में आया पाकिस्तानी एंगल, यूजर्स बोले- कचरे को आने न दें

आतंकी हमले पर फवाद ने तोड़ी चुप्पी
फवाद खान ने भी पहलगाम में हुई हैवानियत को लेकर चुप्पी तोड़ी. एक्टर ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'पहलगाम में हुए इस अमानवीय हमले की खबर सुनकर दिल टूट गया. पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए हमारी दुआएं हैं. इस मुश्किल वक्त में हम उनके साथ हैं. आपको बता दें, फवाद खान के साथ इस फिल्म में वाणी कपूर हैं. आतंकी हमला होने पर वाणी ने भी दुख जताया था और कहा था कि मैं स्तब्ध हूं.

Read More
{}{}