trendingNow12817642
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

क्या आएगा 'पंचायच सीजन 5'? मंजू देवी की बेटी रिंकी ने दे दिया जवाब

प्रधान मंजू देवी की बेटी का रोल निभाने वाली सानविका यानी रिंकी ने हाल ही में इस पंचायत के 5वें सीजन पर मुहर लगा दी. एक्ट्रेस ने कहा कि इस सीरीज का पांचवा सीजन तो आना तय है.

पंचायत सीजन 4
पंचायत सीजन 4
Shipra Saxena|Updated: Jun 26, 2025, 11:49 PM IST
Share

Panchayat 4 Actor Sanvikaa: 'पंचायत सीजन 4'ओटीटी पर आते ही नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है. इस बार इस सीरीज की कहानी पंचायत चुनाव के इर्द गिर्द है. इस सीरीज में प्रधान मंजू देवी की बेटी का रोल निभाने वाली सानविका यानी रिंकी ने हाल ही में इस पंचायत के 5वें सीजन पर मुहर लगा दी. एक्ट्रेस ने कहा कि इस सीरीज का पांचवा सीजन तो आना तय है.

रिंकी ने कंफर्म किया 'पंचायत सीजन 5'

सानविका ने हाल ही हमें एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए पंचायत पर बात की. रिंकी का किरदार निभाने वाली सानविका ने कहा कि इस सीरीज का अगला पार्ट को आना तय है. एक्ट्रेस ने कहा- 'यस यस बिल्कुल...ये आएगा. इस सीरीज की कहानी अभी अंडर प्रोसेस है. उम्मीद करते हैं कि इस साल के आखिर यानी नवंबर या फिर अगले साल में ये फ्लोर पर आ जाएगा.' हालांकि एक्ट्रेस ने अगले सीजन के बारे में बाकी कुछ डिटेल नहीं दी. 

कहां तक पहुंचेगी रिंकी-सचिव जी की स्टोरी?

एक्ट्रेस से जब रिंकी और सचिव जी की स्टोरी लाइन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ने कहा- 'इसी वजह से हम लोगों ने सीजन को उस प्वाइंट पर छोड़ा है. जिसके कि हम लोग अगला सीजन वहीं से शुरू कर सकें. लेकिन सचिव जी और रिंकी की लाइफ में क्या होने वाला है इसका आइडिया नहीं है. सिर्फ राइटर्स और डायरेक्टर्स को पता है कि आगे क्या होने वाला है.' 

 44 साल बाद 'उमराव जान' बनकर पहुंचीं रेखा, गोल्डन लहंगा चोली में दिखाई ऐसी कातिलाना अदाएं,ताकती रह गईं आलिया

तीनों सीजन हो चुके हिट

'पंचायत सीजन 4' को मिल रहे रिस्पांस को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि 'उन्हें फैंस का काफी प्यार मिल रहा है. लगातार मैसेज आ रहे हैं जो ये दिखाता है कि उन्हें चौथा सीजन कितना अच्छा लग रहा है. हालांकि वीकेंड पर इसका रिस्पांस और ज्यादा अच्छा मिल सकता है.' आपको बता दें, 'पंचायत सीजन 4', 24 जून तो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ. इसके अब तक आ चुके तीनों सीजन को लोगों ने खूब प्यार दिया और ये साल 2025 की मोस्ट अवेटेडेट सीरीज में से एक है.
 

 

Read More
{}{}