trendingNow12828672
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

क्या सच में लीक हो गई ‘पंचायत 5’ की स्क्रिप्ट? नीना गुप्ता ने किया चौंका देने वाला खुलासा

हाल ही में नीना गुप्ता ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है कि सीरीज 'पंचायत 5' की स्क्रिप्ट लीक हो चुकी है. वह इस सीरीज में मंजू देवी का किरदार निभाती हैं.     

क्या सच में लीक हो गई ‘पंचायत 5’ की स्क्रिप्ट? नीना गुप्ता ने किया चौंका देने वाला खुलासा
Swati Singh|Updated: Jul 06, 2025, 04:30 PM IST
Share

हिट वेब सीरीज 'पंचायत' में मंजू देवी का किरदार निभाने वाली दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि सीरीज के सीजन 5 की स्क्रिप्ट पहले ही लीक हो चुकी है. 

दरअसल, इक इंटरव्यू में नीना गुप्ता कहती हैं, ‘सीरीज ‘पंचायत’ सीजन 4 में तीन ऐसे सवाल थे, जिन्हें जानने के लिए फैंस एक्साइटेड थे. पहला, चुनाव कौन जीतेगा? दूसरा, सचिव जी और रिंकी जी की प्रेम कहानी कितनी आगे बढ़ेगी? और तीसरा, क्या सचिव जी आखिरकार परीक्षा पास कर पाएंगे या नहीं? इन्हीं बातों से चौथे सीजन को बेहतरीन बनाया. वैसे आपको बता दूं कि इस सीरीज की स्क्रिप्ट लीक हो गई थी और अब अगले सीजन की स्क्रिप्ट भी लीक हो चुकी है.’ यह कहकर नीना गुप्ता हंसने लगती हैं. 

सवालों का जवाब आपको सीजन 5 में मिलेगा

वहीं, 'पंचायत' के लेखक चंदन कुमार ने कहा, "ये सवाल तो हैं ही, लेकिन एक और बड़ा सवाल है कि प्रधान जी को किसने गोली मारी? ये सवाल मिलाकर अब सीरीज से जुड़े चार बड़े सवाल हो गए. इन सभी सवालों का जवाब आपको सीजन 5 में मिलेगा. कुछ जवाब सीधे-सपाट होंगे और कुछ में ट्विस्ट होंगे. मुझे लगता है कि यही चीजें सीजन 5 को मजेदार और दिलचस्प बनाएंगी."

'मंजू देवी' के चुनाव जीतने की संभावना और अगले सीजन में चौंकाने वाले सीन्स की बात पर नीना गुप्ता ने आईएएनएस से हंसते हुए कहा, "स्क्रिप्ट लीक हो गई है. तैयार रहो अगला सीजन देखने के लिए, क्योंकि कहानी पहले ही बाहर आ चुकी है!"

'पंचायत सीजन 4' 24 जून को हुआ रिलीज

चंदन कुमार से पूछा कि क्या सीजन 3 के रिलीज होने से पहले ही सीजन 4 की स्क्रिप्ट तैयार की जा चुकी थी?, इस पर उन्होंने कहा, "हां, मैंने पहले ही लिखना शुरू कर दिया था. सीजन 3 के रिलीज होने तक स्क्रिप्ट का काफी हिस्सा तैयार हो चुका था, और कुछ ही महीनों बाद, हम सीजन 4 की शूटिंग कर रहे थे."

बता दें कि 'पंचायत सीजन 4' 24 जून को रिलीज हुआ था. इस सीजन में सभी कलाकार अपने पुराने किरदार में नजर आए. अभिषेक त्रिपाठी जहां सचिव जी के किरदार में दिखे, वहीं नीना गुप्ता मंजू देवी की भूमिका में नजर आईं. कहानी फुलेरा गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां राजनीति का माहौल बना हुआ है. प्रधान जी और भूषण के बीच की दुश्मनी ज़्यादा बढ़ गई है.

Read More
{}{}