Panchayat Actor Aasif Khan: 'पंचायत' एक्टर आसिफ खान अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए है.अस्पताल से बाहर आते ही एक्टर ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया था. एक्टर का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ ही बताया कि वो किस बीमारी की वजह से आनन फानन में अस्पताल में भर्ती हो गए थे.
हार्ट अटैक नहीं इस वजह से हुए भर्ती
TOI से बात करते हुए आसिफ खान ने उन अफवाहों पर विराम लगाया जिसमें ये कहा जा रहा था कि उन्हें हार्ट अटैक आया है. एक्टर ने कहा कि उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ा था बल्कि gastroesophageal reflux disease हो गई थी. एक्टर ने कहा कि उन्हें होमटाउन राजस्थान से मुंबई पहुंचने तक लगातार तबीयत ठीक नहीं लग रही थी. उसके बाद शाम को अचानक सीने में दर्द होने लगा. बाथरूम में बेहोश हो गए थे. जिसके बाद तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.इसके बाद डॉक्टरों ने कुछ टेस्ट किए और लाइफस्टाइल में बदलाव करने की सलाह दी. खासतौर पर खानपान में.
डॉक्टरों ने दी ये सलाह
एक्टर ने बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें तुरंत दाल बाटी बंद करने को कहा. इसके अलावा नॉनवेज लिमिट में खाने को और वर्कआउट ज्यादा करने की एडवाइज दी.अस्पताल में बीते दिनों के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि कुछ दिनों तक मैं अपने फोन से दूर रहा जिससे काफी अच्छा फील हुआ. मुझे काफी मैसेज मिले. ऐसा लगता है कि जवाब देने में एक महीने का वक्त लग जाएगा. मुझे इतने प्यार की उम्मीद नहीं थी.ये काफी ज्यादा इमोशनल था.
इस टॉप एक्टर को हुई गंभीर बीमारी, अस्पताल में काट रहा दिन-रात, 14 दिन बाद आने वाली थी बिगेस्ट फिल्म
क्या है गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स बीमारी?
विकीपीडिया के मुताबिक ये एक ऐसी बीमारी है जिसमें पेट का एसिड या पाचन रस भोजन नली में वापस चला जाता है. जिसकी वजह से सीने में जलन और अन्य लक्षण होते हैं. ये एक ऐसी बीमारी है जिससे पाचन तंत्र पर बुरा असर डालती है. इसकी वजह से कई बार रोगी का पेट फूलना,छाती में दर्द, खांसी और खाना निगलने में तकलीफ होती है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.