trendingNow12843164
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

अस्पताल से 'पंचायत' फेम आसिफ खान ने शेयर की फोटो, लिखा- मैं जिंदा हूं

Panchayat स्टार आसिफ खान ने हेल्थ अपडेट शेयर किया है. एक्टर ने बताया कि अब उनकी तबीयत कैसी है. एक्टर का ये पोस्ट वायरल हो रहा है.

आसिफ खान
आसिफ खान
Shipra Saxena|Updated: Jul 16, 2025, 09:45 PM IST
Share

Panchayat Actor Aasif Khan Health Update: 'पंचायत' (Panchayat) फेम आसिफ खान (Aasif Khan) के हार्ट अटैक की खबर ने सभी को चौंका दिया था.जिसके बाद एक्टर ने पोस्ट किया और बताया कि वो अभी ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं. वहीं, अब एक्टर ने अस्पताल से एक फोटो शेयर की है.ये फोटो अस्पताल की है. जिसमें एक्टर के हाथ में ड्रिप लगी नजर आ रही है.

अस्पताल से शेयर की फोटो

इस फोटो में आसिफ (Aasif Khan) का एक हाथ नजर आ रहा है जिसमें ड्रिप लगी हुई है. इसके साथ ही राहत इंदौरी की एक किताब हाथ में पकड़े हुए हैं जिस पर लिखा है- 'मैं जिंदा हूं.' आसिफ का ये पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया. वहीं फैंस को तसल्ली हो गई कि आसिफ पहले से बेहतर हैं. हालांकि, 34 साल की उम्र में हार्ट अटैक आना अपने आप में ही कई सवाल खड़े करता है. 

 

'पुष्पा 2' का खूंखार विलेन, हाथ में लेकर घूम रहा नॉन स्मार्टफोन, कीमत 10 लाख

लाइफ बहुत छोटी है

34 साल के आसिफ ने दिल का दौरा पड़ने की खबर के बाद पहला पोस्ट मंगलवार को किया था. इस पोस्ट में लिखा था- 'लाइफ बहुत छोटी है. एक दिन को भी टेकिंग फॉर ग्रांटेड मत लो. सब कुछ पलभर में बदल सकता है. आपके पास जो है उसके लिए ग्रेटफुल रहो. जिंदगी एक तोहफा है. अपने आप को ब्लेल्ड फील करो.' आसिफ का ये पोस्ट खूब वायरल हुआ था. 

शाहरुख खान की वो सबसे महंगी फ्लॉप फिल्म, को एक्टर पहुंच गया था जेल, 1 की हो गई थी मौत, 11 करोड़ के बजट में कमाए सिर्फ इतने

 

कई सीरीज में कर चुके काम

आसिफ खान (Aasif Khan) कई सारी सीरीज में काम कर चुके हैं. जिसमें 'पंचायत' के अलावा 'पाताल लोक सीजन 1', इसके अलावा बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'रेडी', 'अग्निपथ' में भी नजर आए थे. वहीं, हाल ही में 'पगलैट' और 'काकुड़ा' मूवी में दिखे. आपको बता दें, आसिफ की शादी जेबा से 7 महीने पहले ही हुई है. इन दोनों ने शादी के बाद की कई फोटोज सोशल पर शेयर की जिसमें दोनों कोजी नजर आए थे. पंचायत में इनका किरदार दामाज जी के नाम से मशहूर हुआ.

Read More
{}{}