Panchayat Prahladcha Faisal Malik: टीवीएफ की मशहूर सीरीज 'पंचायत' के तीसरे सीजन में 'प्रह्ललाद चाचा' का रोल निभाने वाले एक्टर फैसल मलिक ने अपनी परफॉर्मेंस से एक बार फिर से सबका दिल जीत लिया है. फैसल मलिक ने दूसरे सीजन के बाद अब तीसरे सीजन में भी फैन्स को इमोशनल कर दिया. आपको बता दें कि एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले फैजल मलिक पर्दे के पीछे काम करते थे. उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें एक प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने अमिताभ बच्चन के सामने सच बोल दिया था.
फैसल मलिक (Faisal Malik) ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से उनकी पहली मुलाकात कब और कैसे हुई थी. उन्होंने बताया कि अनुराग कश्यप के साथ एक शो में उनके साथ काम करने का मौका भी मिला था. फैसल मलिक ने कहा, ''मैं आधा एक्साइटेड इसीलिए था, क्योंकि मुझे बच्चन साहब से मिलने का मौका मिल रहा था. जैसे ही मैंने उसे देखा, मैंने सोचा कि काम भाड़ में जाए और मैंने ऑटोग्राफ के लिए अपनी कॉपी उन्हें दे दी.''
भोजपुरी स्टार पवन सिंह को मिली करारी हार, पत्नी ने किया ऐसा पोस्ट, हो गया वायरल
फैसल मलिक ने की बिग बी की खूब तारीफ
फैसल मलिक ने अमिताभ बच्चन की हॉस्पिटैलिटी की खूब तारीफ की और खुलासा किया कि भोजन बिग बी के घर से आता रहता था. इससे पहले कि आप अपनी डिश खत्म करें तो एक नई डिश सामने आ जाती थी. फैसल मलिक ने इस दौरान याद किया कि उन्होंने अमिताभ बच्चन को बताया था कि वह इलाहाबाद से हैं और बदले में उन्हें तिल के लड्डू की पेशकश की गई थी.
जब अमिताभ बच्चन ने फैसल मलिक को ऑफर किए तिल के लड्डू
फैसल मलिक ने कहा कि मैंने उन्हें बताया कि मैं इलाहाबाद से हूं और वह मुझसे बात करने लगे. इसके बाद उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या आप तिल के लड्डू खाएंगे? एक्टर ने आगे बताया, ''मुझे लगा कि वह अपनी उम्र के कारण इसे नहीं खा पाएंगे. माफ कीजिए, मुझे यह नहीं कहना चाहिए. लेकिन जब लड्डू आए तो उन्होंने मुझसे पहले ही दो खा लिए. मुझे लगा कि वह अपनी उम्र के बारे में झूठ बोल रहे हैं; वह अभी भी बहुत यंग हैं.''
लोकसभा चुनाव में हार के बाद स्मृति ईरानी ने शेयर किया पहला पोस्ट, बताया कैसा है जोश?
अमिताभ बच्चन ने पकड़ी गलती
गैंग्स ऑफ वासेपुर एक्टर ने आगे खुलासा किया कि बिग बी को नैरेशन देने वाला व्यक्ति ओवर कॉन्फिडेंट था, लेकिन बिग बी को पेज 62 पर विशेष रूप से एक गलती बताने में कोई समय नहीं लगा. फैसल ने खुलासा किया, ''उन्हें स्क्रिप्ट के सभी 120 पन्ने याद थे. गलती बताने के लिए उन्हें स्क्रिप्ट देखने की भी जरूरत नहीं पड़ी.''
सच बोलना पड़ गया फैसल मलिक पर भारी
फिर अमिताभ बच्चन ने फैसल मलिक से पूछा, ''आपको क्या लगता है हमें इसे कब शूट करना चाहिए?'' इस पर फैसल मलिक ने ईमानदारी से बिग बी को जवाब देने का फैसला किया और कहा, ''सर, हमें अब इसे शूट नहीं करना चाहिए. हमें इसे छह महीने बाद शूट करना चाहिए.'' फैसल ने याद किया कि मीटिंग के बाद नीचे उतरते समय उनसे कहा गया था, 'आप इस प्रोजेक्ट पर काम न करें. आप चले जाइए', क्योंकि मैंने सच कहा था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.