Panchayat Season 3: 'पंचायत सीजन 3' (Panchayat Season 3) वेब सीरीज का कुछ दिन पहले ही आधिकारिक तौर पर ऐलान हुआ है. ये वेब सीरीज इसी महीने की 28 तारीख को रिलीज होगी. इस बीच सीरीज की लीड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने 'पंचायत' के फुलेरा गांव के अगले सचिव के लिए वैकेंसी निकाली है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इस पोस्ट के लिए लोगों से उनकी सीवी भी मांगी है. जिसके बाद ये पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया.
फुलेरा में ढूंढा जा रहा नया सचिव
'पंचायत सीजन 3' की रिलीज से पहले नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने लोगों को हिंट दिया कि सीरीज में नए सचिव की खोज इस बार की जाएगी. इसके लिए नीना गुप्ता ने एक पोस्टर शेयर किया और साथ ही एक पोस्ट भी लिखा. नीना गुप्ता ने इस पोस्ट में लिखा- 'वैकेंसी...फुलेरा ढूंढ रहा है नया सचिव. क्या आप बनोगे फुलेरा का अगला सचिव? भेजिए अपनी सीवी?' इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- 'गली गली में शोर है...फुलेरा को नए सचिव की खोज है. अपना सीवी भेजिए. फुलेरा सचिव पोजीशन ओपन हो गई है.'
अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर, चिरंजीवी और राजामौली ने डाला वोट, फैंस से की ये अपील
फैंस कर रहे मजेदार कमेंट
नीना गुप्ता ने फुलेरा गांव से जैसे ही ये पोस्ट किया तो फैंस लगातार कमेंट करके अलग-अलग बातें कहने लगे. एक यूजर ने लिखा- 'सचिव जी नहीं आएंगे तो मजा नहीं आएगा.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'सचिव जी ये सब क्या देखना पड़ा रहा है?' तीसरे यूजर ने लिखा- 'ईमेल आई डी प्लीज?'
आखिर किसने खाया चुपके से करीना कपूर का मदर्स डे का स्पेशल केक? लास्ट फोटो में मिल गया वो
कहां देख सकते हैं इसे?
'पंचायत सीजन 3' अमेजन प्राइम वीडियो इन पर 28 मई को स्ट्रीम होगी. इस वेब सीरीज के अब तक 2 सीजन रिलीज हो चुके हैं और अब तीसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस वेब सीरीज में नीना गुप्ता के अलावा जितेंद्र कुमार और रघुबीर यादव हैं. इस वेब सीरीज का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.