Deepika Ranveer Baby Dua: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की प्यारी सी बिटिया दुआ से हर कोई मिलना चाहता है. यही, इच्छा दीपवीर से पैपराजी ने भी की थी. कुछ दिन पहले जब रणवीर सिंह एयरपोर्ट से बाहर निकले तो पैपराजी ने ने उनसे बड़ी उम्मीद से बेटी 'दुआ' से मिलने की मांग गुजारिश की थी. ऐसे में, कपल ने उनकी ये ख्वाहिश पूरी की और मुंबई में एक इवेंट के दौरान बेबी 'दुआ' से उन्हें मिलवाया.
कैसी है बेबी दुआ? पैपराजी ने बताया
पहली बार, इंडस्ट्री के पैपराजी को 'दुआ' से मिलने का मौका मिला. इस मौके पर रणवीर और दुआ ने पैपराजी को शुक्रिया कहा. साथ ही उनके लगातार प्यार और सपोर्ट के लिए आभार जताया. इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर विरल भयानी ने एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि बेबी दुआ कैसी है. पोस्ट में इस मुलाकात के बारे में बताने के बाद लिखा- 'बेबी दुआ एक दम परी जैसी है. वो हर किसी को अट्रैक्ट कर लेती है. नजर ना लग जाए.'
क्रिकेटर विनोद कांबली की वो 3 वाहियात फिल्में, करोड़ों का हुआ नुकसान, हश्र ऐसा...करियर चौपट
इस साल किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, जो बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. इन दोनों ने इस साल की शुरुआत में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर फैंस को खुश कर दिया था. इसके साथ ही उन्होंने अपनी मैटरनिटी शूट की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसने दुनियाभर के लोगों के दिलों को छू लिया.
बेबी की शेयर की थी फोटो
8 सितंबर को इस कपल ने अपनी बेबी गर्ल का वेलकम किया. इस खुशखबरी को शेयर करते हुए उन्होंने अपनी बेटी का नाम 'दुआ' रखा, जिसका मतलब है आशीर्वाद और प्यार. इसके साथ ही इन दोनों कपल ने सोशल मीडिया पर दिवाली पर दुआ की एक झलक दिखाई थी जिसका हर कोई मुरीद हो गया था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.