trendingNow12772401
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Hera Pheri 3: 'एक बार वो मेरा...' परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' विवाद पर ऐसा क्या कहा कि सुलझ सकते हैं सारे मसले

Hera Pheri 3: परेश रावल 'हेरा फेरी 3' छोड़ने के बाद से ही विवादों में फंसे हुए हैं. मेकर्स ने उनके खिलाफ लीगल एक्शन भी लिए हैं. ऐसे में अब परेश की ओर से रिएक्शन आ गया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी दी है, जल्द ही सारे मसले सुलझ सकते हैं.

Paresh Rawal
Paresh Rawal
Bhawna Sahni|Updated: May 25, 2025, 11:46 AM IST
Share

Hera Pheri 3: दिग्गज एक्टर परेश रावल अपनी फिल्मों को लेकर तो हमेशा ही चर्चा में रहे हैं, लेकिन इस बार वह फिल्म 'हेरा फेरी 3' के विवाद की वजह से सुर्खियों में हैं. पिछले ही दिनों उन्होंने अचानक खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया. उनके इस ऐलान ने परेश और इस फ्रेंचाइजी के फैंस के साथ-साथ मेकर्स और पूरी स्टार कास्ट भी हैरान रह गई. उनके इस फैसले ने उस वक्त और होश उड़ा दिए जब फिल्म के कुछ भाग का परेश खुद हिस्सा भी बने. हालांकि, अब उन्होंने अपने एक एक्स पोस्ट से सभी का ध्यान फिर अपनी ओर खींच लिया है. 

परेश के खिलाफ दायर किया गया मुकदमा
'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी में परेश रावल को बाबू भैया का किरदार निभाते हुए देखा जाता रहा है. उन्होंने इस रोल को इतनी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा कि लोग अब इस किरदार में किसी और को देखने की कल्पना भी नहीं कर सकते. ऐसे में जब परेश ने इस फिल्म से अचानक खुद को अलग किया तो अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश के खिलाफ लीगल नोटिस जारी कर दिया, साथ ही एक्टर पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा भी दायर किया गया है. हालांकि, जब इस मामले के तूल पकड़ना शुरू किया तो परेश ने साइनिंग अमाउंट लौटा दिया और अब एक नया पोस्ट शेयर किया है.

परेश रावल ने किया पोस्ट

परेश रावल ने रविवार को अपने एक्स पोस्ट में 'हेरा फेरी 3' के लीगल इश्यू पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने इस दौरान उम्मीद जताई है कि जल्द ही यह मामला सुलझ जाएगा. परेश ने एक्स हैंडल पर लिखा, 'मेरे वकील अमित नायक ने मेरे राइटफुल टर्मिनेशन और एग्जिट को लेकर एक उचित जवाब भेजा है. एक बार वो मेरा जवाब पढ़ लेंगे तो सारे इश्यूज सुलझ जाएंगे.' अब देखना यह है कि परेश रावल ने जो भी जवाब दिया है, उस पर मेकर्स का क्या रिएक्शन आने वाला है.

डरावनी खोपड़ियां और हड्डियां रखने के शौकीन थे किशोर कुमार? वो सच जो उड़ा देगा होश

लगाए जा रहे हैं कयास

गौरतलब है कि परेश रावल ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि उन्होंने आखिर किस वजह से 'हेरा फेरी 3' से अचानक दूरी बना ली, खासतौर पर उस वक्त जब फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली थी और उन्होंने अपनी फीस का कुछ अमाउंट भी मिल चुका था. दूसरी ओर लोग कई तरह के कयास भी लगाने लगे हैं. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, परेश रावल को फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये फीस दी जा रही थी, जिसमें से 11 लाख रुपये की साइनिग अमाउंट भी दे दी गई थी और कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार फीस के बाकी पैसे फिल्म की रिलीज के बाद मिलने वाले थे, यानी इसके लिए उन्हें दो साल का इंतजार करना था, जो परेश रावल को मंजूर नहीं था. हालांकि, परेश रावल की ओर से फिलहाल इस तरह की किसी भी खबर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया गया है.

Read More
{}{}