Hera Pheri 3: दिग्गज एक्टर परेश रावल अपनी फिल्मों को लेकर तो हमेशा ही चर्चा में रहे हैं, लेकिन इस बार वह फिल्म 'हेरा फेरी 3' के विवाद की वजह से सुर्खियों में हैं. पिछले ही दिनों उन्होंने अचानक खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया. उनके इस ऐलान ने परेश और इस फ्रेंचाइजी के फैंस के साथ-साथ मेकर्स और पूरी स्टार कास्ट भी हैरान रह गई. उनके इस फैसले ने उस वक्त और होश उड़ा दिए जब फिल्म के कुछ भाग का परेश खुद हिस्सा भी बने. हालांकि, अब उन्होंने अपने एक एक्स पोस्ट से सभी का ध्यान फिर अपनी ओर खींच लिया है.
परेश के खिलाफ दायर किया गया मुकदमा
'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी में परेश रावल को बाबू भैया का किरदार निभाते हुए देखा जाता रहा है. उन्होंने इस रोल को इतनी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा कि लोग अब इस किरदार में किसी और को देखने की कल्पना भी नहीं कर सकते. ऐसे में जब परेश ने इस फिल्म से अचानक खुद को अलग किया तो अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश के खिलाफ लीगल नोटिस जारी कर दिया, साथ ही एक्टर पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा भी दायर किया गया है. हालांकि, जब इस मामले के तूल पकड़ना शुरू किया तो परेश ने साइनिंग अमाउंट लौटा दिया और अब एक नया पोस्ट शेयर किया है.
परेश रावल ने किया पोस्ट
My lawyer, Ameet Naik, has sent an appropriate response regarding my rightful termination and exit. Once they read my response all issues will be laid to rest.
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 25, 2025
परेश रावल ने रविवार को अपने एक्स पोस्ट में 'हेरा फेरी 3' के लीगल इश्यू पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने इस दौरान उम्मीद जताई है कि जल्द ही यह मामला सुलझ जाएगा. परेश ने एक्स हैंडल पर लिखा, 'मेरे वकील अमित नायक ने मेरे राइटफुल टर्मिनेशन और एग्जिट को लेकर एक उचित जवाब भेजा है. एक बार वो मेरा जवाब पढ़ लेंगे तो सारे इश्यूज सुलझ जाएंगे.' अब देखना यह है कि परेश रावल ने जो भी जवाब दिया है, उस पर मेकर्स का क्या रिएक्शन आने वाला है.
डरावनी खोपड़ियां और हड्डियां रखने के शौकीन थे किशोर कुमार? वो सच जो उड़ा देगा होश
लगाए जा रहे हैं कयास
गौरतलब है कि परेश रावल ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि उन्होंने आखिर किस वजह से 'हेरा फेरी 3' से अचानक दूरी बना ली, खासतौर पर उस वक्त जब फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली थी और उन्होंने अपनी फीस का कुछ अमाउंट भी मिल चुका था. दूसरी ओर लोग कई तरह के कयास भी लगाने लगे हैं. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, परेश रावल को फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये फीस दी जा रही थी, जिसमें से 11 लाख रुपये की साइनिग अमाउंट भी दे दी गई थी और कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार फीस के बाकी पैसे फिल्म की रिलीज के बाद मिलने वाले थे, यानी इसके लिए उन्हें दो साल का इंतजार करना था, जो परेश रावल को मंजूर नहीं था. हालांकि, परेश रावल की ओर से फिलहाल इस तरह की किसी भी खबर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया गया है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.