trendingNow12865336
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

जल्दी गुड न्यूज देंगे...; मां बनने वाली हैं परिणीति चोपड़ा? पति राघव चड्ढा ने कपिल शर्मा के शो में दिया हिंट

Parineeti Chopra IS Pregnant: परिणीति चोपड़ा पति राघव चड्ढा के साथ कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचीं. एपिसोड के दौरान पति ने बहुत जल्द ही गुड न्यूज देने का इशारा किया.  

जल्दी गुड न्यूज देंगे...; मां बनने वाली हैं परिणीति चोपड़ा? पति राघव चड्ढा ने कपिल शर्मा के शो में दिया हिंट
Swati Singh|Updated: Aug 03, 2025, 07:49 AM IST
Share

Parineeti Chopra IS Pregnant: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पति, राजनेता राघव चड्ढा बॉलीवुड के चर्चित कपल में से एक हैं. दोनों  ने साल 2023 में शादी की. हाल ही में कपल द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आए. इस एपिसोड के कई प्रोमो भी सामने आ चुके हैं. वहीं शो में कपिल शर्मा के साथ बातचीत के दौरान राघव ने बड़ा खुलासा किया जिसे सुनकर परिणीति भी दंग रह गईं.

मां बनने वाली हैं परिणीति चोपड़ा?

इस शनिवार नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल शो के मेहमान परिणीति चोपड़ा और उनके पति राघव चड्ढा होंगे. इस शो में वो अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जैसी और भी कई बातों पर खुलकर बात करेंगे. एपिसोड का टीजर भी रिलीज हो चुका है औओनोंर दर्शक उनके बारे में और जानने के लिए बेताब हैं. इसी एपिसोड के दौरान, कपिल ने एक निजी किस्सा सुनाया, तभी राघव ने मजाकिया अंदाज में कहा 'देंगे, आपको देंगे... जल्द ही खुशखबरी देंगे'. अपने पति की इस बात को सुनकर परिणीति चौंक गईं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

कपिल शर्मा के शो में दिया हिंट

बता दें कि परिणीति चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा से 13 मई 2023 को सगाई की थी. दोनों ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया था. इसके बाद उसी साल परिणीति ने राघव चड्ढा संग राजस्थान के उदयपुर के लीला पैलेस में शादी की थी. उनकी शादी में करीबी दोस्त और घर वाले ही मौजूद थे.

Read More
{}{}