trendingNow12704826
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

वो टॉप एक्ट्रेस, जिसके प्यार में दीवाना हो गया था बॉलीवुड का सबसे खूंखार विलेन,फिर भी आखिर में रह गईं अकेली

50 साल की उम्र में परवीन बॉबी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. ये बॉलीवुड की वो हसीना थीं जिन्होंने उस वक्त के हर टॉप एक्टर के साथ फिल्मों में काम किया.कइयों के साथ नाम भी जुड़ा. लेकिन जिंदगी के आखिरी वक्त में अकेली रह गईं. चलिए आपको बताते हैं उन सितारों के नाम जिनके साथ परवीन के इश्क चर्चे खूब हुए.  

परवीन बॉबी
परवीन बॉबी
Shipra Saxena|Updated: Apr 03, 2025, 08:51 PM IST
Share

Parveen Babi Birth Anniversary: 'रात बाकी, बात बाकी...' बिंदास, बेबाक, बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस थीं परवीन बॉबी. एक समय था जब फिल्म इंडस्ट्री में उन्हीं का सिक्का चलता था और वह छाई रहती थीं.वह जब पर्दे पर आती थीं तो दर्शक उनकी खूबसूरती और अभिनय की कला के कायल हो जाते थे. लेकिन सफल एक्ट्रेस की जिंदगी प्यार के मामले में अधूरी थी. 4 अप्रैल को जन्मीं दिवंगत एक्ट्रेस की बर्थ एनिवर्सरी उनकी अधूरी प्रेम कहानी के बारे में आपको बताते हैं.

परवीन नहीं असली नाम था ये

परवीन बॉबी का पूरा नाम परवीन वली मोहम्मद अली खान बॉबी था. उन्हें जिंदगी में कई लोगों से प्यार हुआ.उनकी प्रेम की किताब में कभी डैनी डेन्जोंगपा, कभी कबीर बेदी, तो कभी महेश भट्ट चैप्टर जुड़ता गया. हालांकि, जिंदगी की कड़ी परीक्षा में वह पराजित हुईं और प्यार में असफल रहीं.

 

इन सितारों से रहे इश्क के चर्चे

कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं परवीन के प्रेम के किस्से काफी चर्चा में रहे. वह अपनी कहानी को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती थी.हालांकि, जिंदगी के अंतिम दिनों में वह एकदम अकेली थीं. वह किसी से भी मिलना-जुलना तक बंद कर दी थीं. परवीन बॉबी की लव लाइफ उनके सुनहरे दिनों में काफी चर्चा में रही.

डैनी डेन्जोंगपा
परवीन की जिंदगी का पहला प्यार एक्टर डैनी डेन्जोंगपा थे. परवीन ने उनके साथ 1974 में डेटिंग शुरू की थी, लेकिन उनका रिश्ता तीन से चार साल में खत्म हो गया.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priya (@bollywoodtriviapc)

क्या मुसलमानों के खिलाफ है वक्फ संशोधन बिल? कंगना रनौत ने दिया करारा जवाब

 

कबीर बेदी
इसके बाद परवीन मशहूर एक्टर कबीर बेदी के साथ रिश्ते में आईं. पहले रिश्ते के टूटने से आहत परवीन को कबीर ने संभाला था. हालांकि, दोनों के रिश्ते विवादों में घिरे रहते थे, क्योंकि कबीर पहले से ही शादीशुदा थे. दोनों का साथ करीब तीन साल तक रहा.

 

 

महेश भट्ट
परवीन की जिंदगी में आने वाले तीसरे शख्स का नाम महेश भट्ट था.हालांकि, महेश भी पहले से ही शादीशुदा थे और उनके रिश्तों में बहुत उथल-पुथल देखने को मिली थी. महेश कई बार उनके साथ अपने रिश्ते का जिक्र कर चुके हैं. उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि परवीन ने उनके जीवन पर गहरे रूप से असर डाला था.

इनपुट एजेंसी

 

 

 

 

 

Read More
{}{}