trendingNow12760727
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Piku को ठुकराकर खूब पछताई ये हीरोइन, चमकी Deepika Padukone की किस्मत, फिल्म ने कमाए 141 करोड़

Deepika Padukone is not the first choice for Piku: दीपिका पादुकोण स्टारर 'पीकू' दोबारा रिलीज हुई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दीपिका इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं हैं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर मेकर्स इस फिल्म में किस हीरोइन को कास्ट करना चाहते थे?

'पीकू' के लिए पहली पसंद नहीं थीं दीपिका पादुकोण
'पीकू' के लिए पहली पसंद नहीं थीं दीपिका पादुकोण
Garima Singh|Updated: May 16, 2025, 03:30 PM IST
Share

Deepika Padukone in Piku: दीपिका पादुकोण की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में होती है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में दीपिका को 18 साल पूरे हो चुके हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. वहीं कुछ को उन्होंने रिजेक्ट किया है/ दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर 'पीकू' बीते 9 मई को री-रिलीज हुई है. पहली बार ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म में दीपिका और अमिताभ की बेटी-बाप वाली जोड़ी को डायरेक्टर सुजीत सरकार ने बेहद ही खूबसूरती से पर्दे पर उकेरा है. एक बंगाली लड़की पीकू के किरदार में दीपिका ने भी इस कदर जान भरी है कि कभी ये सोचने भी नहीं बनेगा कि इस रोल में कोई दूसरी हीरोइन होती तो कैसा लगता? आपको जानकर हैरानी होगी कि 'पीकू' के लिए दीपिका मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं.

इस हीरोइन को सबसे पहले मिला था 'पीकू' का ऑफर
बता दें कि दीपिका पादुकोण से पहले मेकर्स एक दूसरी हीरोइन को लेना चाहते थे. ये हीरोइन कोई और नहीं बल्कि परिणीति चोपड़ा थीं. 'पीकू' के मेकर्स का बहुत मन था कि परिणीति ही इस फिल्म को करें. परिणीति ने शेड्यूल ना होने की वजह के इस फिल्म का ऑफर रिजेक्ट कर दिया था. हालांकि बाद में परिणीति ने एक इंटरव्यू के दौरान ये बात कबूल की कि इस फिल्म को ना करके उन्होंने करियर की सबसे बड़ी भूल की थी. परिणीति को आज भी मलाल होता है कि उन्होंने 'पीकू' जैसी फिल्म क्यों छोड़ी?

 

जेब में सिर्फ इतने पैसे लेकर मुंबई आए थे ये फिल्मी सितारे, शाहरुख के पास थे सिर्फ 1500, नोरा ने लिया था बड़ा रिस्क

'पीकू' का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 
लगभग 11 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'पीकू' का बजट 42 करोड़ था. 'पीकू' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई करते हुए कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े थे. दीपिका और अमिताभ स्टारर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 141.30 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म में इरफान खान और मौसमी चटर्जी ने अहम रोल निभाया था.

Read More
{}{}