Bollywood Stars Reaction To PM Modi Address To Nation: 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में कई लोगों की जान लेने वाले आतंकियों के खिलाफ सेना ने जबरदस्त ऑपरेशन चलाया. 'ऑपरेशन सिंदूर' में लिए गए एक्शन पर भारत-पाक के बीच तनाव भी देखने को मिला. 'ऑपरेशन सिंदूर' के सफल होने के बाद पीएम मोदी देश को संबोधित करने आए. इस दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद और पाक के खिलाफ कड़े संदेश जारी किए.
पीएम मोदी के संबोधन पर सितारों का रिएक्शन
पीएम मोदी ने इस संबोधन में आतंकवादियों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संबोधन पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलेब्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. पीएम के संबोधन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी की लोकसभा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कंगना रनौत का बयान आया सामने
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बाद एक्ट्रेस और लोकसभा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक क्लिप शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा. उन्होंने लिखा कि 'राष्ट्र के नाम शानदार संबोधन.'
कपूर बहनों में कौन है ज्यादा अमीर? किसके पास बेशुमार पैसा, दोनों की उम्र में 6 साल का अंतर
सुनील शेट्टी ने भी शेयर किया रिएक्शन
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन पर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा कि 'पानी और खून-एक साथ नहीं बहेगा.'
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.