Pooja Hegde: सलमान खान (Salman Khan) की हीरोइन पूजा हेगड़े को जान से मारने की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इस खबर के आते ही हर कोई शॉक्ड है. पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) को जान से मारने की धमकी की खबर फेमस पैपराजी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की उसके बाद से हंगामा मच गया. इस खबर के वायरल होते ही पूजा की टीम ने इस खबर के पीछे का सच बताया है.
एक पोस्ट ने उड़ाए लोगों के होश
पूजा हेगडे़ (Pooja Hegde) को जान से मारने की धमकी मिली है, ये पोस्ट जैसे ही मशहूर फोटोग्राफर ने शेयर किया तो चारों तरफ बवाल मच गया. कई इस खबर पर चिंता जताने लगे तो कई लोग उनके भारत सुरक्षित पहुंचने की दुआ करने लगे. दरअसल, इस पोस्ट में दावा किया गया कि दुबई के किसी क्लब में तीखी बहस होने के बाद एक्ट्रेस को धमकी मिली है. एक्ट्रेस एक क्लब का उद्घाटन करने दुबई गई थीं. लेकिन अब वो भारत लौट आई हैं.
क्या कहा टीम ने?
पूजा हेगड़े को धमकी मिलने की खबरों पर एक्ट्रेस की टीम ने प्रेस जर्नल से बातचीत की. इस बातचीत में कहा- 'हमें नहीं पता कि ये फर्जी खबर किसने शुरू की. ये पूरी तरह से झूठ है.' खास बात है कि जिसने ये एक्ट्रेस को धमकी मिली है ये पोस्ट किया था उसे डिलीट कर दिया गया है.
आखिरी बार इस फिल्म में आई थीं नजर
पूजा हेगड़े आखिरी बार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आई थीं. ये फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से सलमान को काफी उम्मीदें थीं लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो शाहिद कपूर के साथ 'देवा' फिल्म में नजर आएंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस की झोली में 'हाउसफुल 5' भी है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.