trendingNow12523079
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

चेन्नई से 'थलपति 69' फिल्म शूटिंग की पूजा हेगड़े ने दिखाई झलक, वायरल हो गई फोटो

Pooja Hegde ने 'थलपति 69' की शूटिंग के दौरान का बीटीएस वीडियो शेयर किया है. इसमें एक्ट्रेस बीच दिखाती नजर आ रही हैं. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.  

पूजा हेगड़े और थलापति 69 फिल्म
पूजा हेगड़े और थलापति 69 फिल्म
Shipra Saxena|Updated: Nov 20, 2024, 07:41 PM IST
Share

Thalapathy 69 Film: पूजा हेगड़े जल्द ही अपकमिंग फिल्‍म 'थलपति 69' में नजर आएंगी. इस फिल्‍म की शूटिंग फिलहाल चेन्नई में चल रही है. इसमें थलपति विजय के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. हाल ही में हेगड़े ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चेन्नई का एक वीडियो शेयर किया. एक्ट्रेस का ये पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया.

बीटीएस वीडियो

पूजा हेगड़े ने कैप्शन में लिखा- 'चेन्नई मॉर्निंग्स डे 16...' उन्होंने बताया कि उनके दिन की शुरुआत सुबह 6.30 बजे हुई. तमिल, तेलुगु और हिंदी सहित कई भाषाओं में अक्टूबर 2025 में रिलीज होने वाली फिल्म 'थलपति 69' विजय के इर्द गिर्द होगी. फिल्म का निर्देशन एच. विनोद करेंगे और केवीएन प्रोडक्शंस के तहत वेंकट के. नारायण इसे प्रोड्यूस करेंगे. इसकी शूटिंग 4 अक्टूबर को पारंपरिक पूजा समारोह के साथ शुरू हुई. निर्माताओं ने कलाकारों और क्रू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. जिसमें थलपति विजय, बॉबी देओल और पूजा हेगड़े शामिल थे.

 

'थलपति 69' में नजर आएंगे ये सितारे
'थलपति 69' में फिल्म निर्माता-एक्टर गौतम वासुदेव मेनन, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता  प्रियामणि, अनुभवी अभिनेता प्रकाश राज और 'प्रेमलु' की प्रसिद्ध अभिनेत्री ममिता बैजू भी हैं.

 

पोलिंग बूथ पर ग्रीन पोल्का शलवार सूट पहने पहुंचीं सुहाना, लाडली बेटी का हर पल ख्याल रखते दिखे शाहरुख, लुक से मिनटों में कर डाला सबको फेल

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pooja Hegde (@hegdepooja)

कौन हैं मोहिनी डे? जिन्होंने रहमान के बाद किया तलाक का ऐलान, उम्र में 28 साल छोटी, क्यों लोग जोड़ रहे अफेयर के तार?

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pooja Hegde (@hegdepooja)

शाहिद संग भी करेंगी रोमांस

इस बीच पूजा हेगड़े इसके अलावा अपकमिंग फिल्‍म 'देवा' और 'सूर्या 44' में भी नजर आएंगी. रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित 'देवा' में पूजा शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. इस साल जुलाई में फिल्म का पहला लुक जारी किया गया था, जिसमें निर्माताओं ने ऐलान किया था- 'देवा के रोमांचक रोमांच का अनुभव करें. यह पावर-पैक एक्शन थ्रिलर 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में आएगी. इसमें पावेल गुलाटी भी एक अहम भूमिका में हैं. इसे कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा और निर्देशित किया है. हेगड़े को पिछली बार फरहाद सामजी की "किसी का भाई किसी की जान" में सलमान खान के साथ देखा गया था.

 

 

इनपुट-एजेंसी

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Read More
{}{}