Prabhas Fauji Boycott Demand: फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' को लेकर कई लोग पहले ही नाराजगी जाहिर कर चुके थे. लेकिन पहलगाम में हुए नरसंहार के बाद इस फिल्म की बायकॉट की मांग और तेज हो गई. इसकी मुख्य वजह फवाद का पाकिस्तानी होना है. लेकिन अब फिल्म के बायकॉट की मांग में एक और फिल्म फंसती नजर आ रही है. ये फिल्म प्रभास की 'फौजी' है. 'फौजी' मूवी में लीड हीरो नहीं बल्कि हीरोइन हैं जो पाकिस्तानी हैं. जिसके बाद इस फिल्म को लेकर विरोध की लपटें उठ रही हैं.
मुसीबत में 'फौजी', बीच में आया पाकिस्तानी एंगल
'फौजी' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. जिसमें प्रभास एक सैनिक की भूमिका में नजर आएंगे. इसका निर्देशन हनु राघवपुडी कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. प्रभास के अलावा बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी हैं. लेकिन यहां विवादों का कारण फिल्म के लिए कास्ट की गई एक्ट्रेस है. एक्ट्रेस इमान इस्माइल प्रभास के अपोजिट हैं. वह पाकिस्तान मिलिट्री अफसर की बेटी हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनकी कास्टिंग का विरोध कर रहे हैं, साथ ही फिल्म को भी बायकॉट करने की अपील कर रहे हैं.
भड़के यूजर्स
एक यूजर ने एक्स पोस्ट पर लिखा, 'मैं सभी से अपील करता हूं कि वे तेलुगू इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कचरे को आने न दें.' वहीं दूसरे यूजर ने फिल्म मेकर्स को टैग करते हुए लिखा, 'अभी के अभी इस पाकिस्तानी हीरोइन को फिल्म से बाहर करो.' एक अन्य यूजर ने लिखा,'हम पाकिस्तानी कलाकार का भारतीय सिनेमा में काम करने का कड़ा विरोध करते हैं.'
काटा केट..फैंस को किया वीडियो कॉल, बर्थडे पर वरुण धवन का धमाकेदार Video
लटक रही बैन की तलवार
दरअसलस इमान इस्माइल शॉर्ट फिल्म 'बीइंग साराह' में नजर आईं थीं. वह एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक डांसर, कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं. प्रभास की 'फौजी' की तरह 'अबीर गुलाल' पर भी बैन की तलवार लटक रही है. यह फिल्म 9 मई 2025 को आ रही है. लेकिन आतंकवादी हमलों से गुस्साए लोग उनकी फिल्म का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं. फिल्म एक रोमांटिक क्रॉस बॉर्डर मूवी है. इसमें बॉर्डर पार की लवस्टोरी को दिखाया गया है. फवाद खान के अपोजिट वाणी कपूर हैं. इसके अलावा सोनी राजदान, सोला जलाल, लीजा हेडन और राहुल वोहरा लीड रोल में हैं. फिल्म का डायरेक्शन आरती एस बागड़ी ने किया है.
इनपुट- एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.