trendingNow12779452
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

प्रभास ने दी इस एक्टर को जान से मारने की 'धमकी', फीस को लेकर भड़के 'बाहुबली' एक्टर!

फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर सितारे अपनी दोस्ती और दुश्मनी को लेकर चर्चा में रहते हैं. इसी बीच खबर आई है कि साउथ सुपरस्टार प्रभास का गुस्सा देखने को मिला है, हालांकि, वह किस पर और क्यों भड़के हैं, चलिए जानते हैं.

प्रभास ने दी इस एक्टर को जान से मारने की 'धमकी', फीस को लेकर भड़के 'बाहुबली' एक्टर!
Bhawna Sahni|Updated: May 30, 2025, 02:13 PM IST
Share

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास के चाहने वाले आज पूरी दुनिया में मौजूद हैं, जो उनके हर प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. अब जल्द ही एक्टर फिल्म 'कन्नप्पा' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ मोहनलाल और एक्टर विष्णु मांचू भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विष्णु ने फिल्म के लिए इन दोनों कलाकारों को एक भी पैसा नहीं दिया है. इसी बीच अब एक इंटरव्यू में विष्णु ने कहा है कि प्रभास ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है.

प्रभास और मोहनलाल का जताया आभार
स्क्रीन के साथ एक खास बातचीत में विष्णु मांचू ने प्रभास और मोहनलाल के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, 'इस फिल्म में मोहनलाल और प्रभास ने मेरी बहुत मदद की है.' मोहनलाल के बारे में बात करते हुए विष्णु ने कहा, 'वह इतने महान सुपरस्टार हैं कि उन्हें मेरी फिल्म में कोई भी छोटा सा रोल करने की जरूरत नहीं थी, लेकिन मेरे पिता के कारण वह एक मिनट से भी कम वक्त का रोल करने के लिए तैयार हो गए. दूसरे हैं प्रभास, जो मेरे बहुत अच्छे दोस्त भी हैं. वह सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि एशिया के सबसे बड़े कलाकारों में से एक हैं. उन्हें भी यह किरदार करने की कोई जरूरत नहीं थी, लेकिन मैंने जब उनसे कहा कि मुझे अपनी फिल्म के लिए उनकी मौजूदगी चाहिए तो वह तुरंत इसके लिए राजी हो गए.'

प्रभास ने फीस की बात पर दी धमकी
विष्णु ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, 'प्रभास और मोहनलाल ने इस भूमिका के लिए एक भी पैसा नहीं लिया है. मैं जब भी उनसे फीस को लेकर बात करता था तो वह मुझ पर चिल्ला पड़ते थे. वह मुझसे कहते, 'तुम इतने बड़े आदमी हो गए हो कि अब हमें पैसे दोगे? मोहनलाल ने कहा कि तुम मेरे सामने ही बड़े हुए हो और आज तुम मेरे काम के लिए मुझे पैसे देने की हिम्मत कर रहे हो? वहीं, प्रभास ने तो मुझे जान से मारने की धमकी ही दे दी.' विष्णु ने बताया कि एक ओर मोहनलाल और प्रभास ने फिल्म के लिए एक भी पैसा नहीं लिया, जबकि अक्षय कुमार ने अपनी मानक फीस से बहुत कम फीस ली है

'हमारी शादी नहीं हुई' 9 साल बाद विवेक दहिया ने खोला बड़ा राज

फिल्म में दिखेगी शिव भक्त की कहानी
दूसरी ओर फिल्म 'कनप्पा' की कहानी पर बात करें तो यह भगवान शिव के एक भक्त कनप्पा पर आधारित है, जो शिव भक्ति में अपनी ही आंखें फोड़ लेता है. फिल्म के निर्देशन की कमान मुकेश कुमार सिंह संभाल रहे हैं. इसका निर्माण मोहन बाबू ने किया है. फिल्म में मोहनलाल,  प्रभास, विष्णु मांचू, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. 

Read More
{}{}